Advertisment

Crossing Republic News: बेसमेंट में बच्ची के गिरने के मामले में 10 लोगों पर मुकदमा

क्रॉसिंग रिपब्लिक स्थित जीएच-7 सोसायटी में बेसमेंट में गिरकर बच्ची के घायल होने के मामले मे शनिवार शाम एओए प्रबंधन और बोर्ड सदस्यों के कुल 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। लापरवाही बरतने पर मेंटीनेंस कंपनी निंमबस हारवर पर भी मामला दर्ज कराया है।

author-image
Neeraj Gupta
Crossing republic
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन, बाईबीएन संवाददाता। क्रॉसिंग रिपब्लिक स्थित जीएच-7 सोसायटी में बेसमेंट में गिरकर बच्ची के घायल होने के मामले मे शनिवार शाम एओए प्रबंधन और बोर्ड सदस्यों के कुल 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। लापरवाही बरतने पर मेंटीनेंस कंपनी निंमबस हारवर पर भी मामला दर्ज कराया है। 

Society: गुलमोहर एनक्लेव सोसायटी में सट्टे का प्रचार कराने से रेजिडेंट में गुस्सा, लोगों ने जताई आपत्ति

इस संबंध में शिकायतकर्ता रजत गर्ग ने बताया कि रेलिंग टूटने की जानकारी एओए प्रबंधन को कई बार दी गई। बावजूद इसके इसे ठीक नहीं कराया गया। शिकायत के बाद अध्यक्ष अभिषेक राय, जनरल सेक्रेटरी अमित राज, कोषाध्यक्ष दीपक चोपड़ा, अजय सारस्वत, शरदचंद माथुर, राम सिंह, सुमित श्रीवास्तव, प्रह्लाद कुमार, सुनील सिंह, प्रगति शारदा और मेंटीनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने मौके पर जाकर स्थिति को देखा। बावजूद इसके ठीक नहीं कराया। जिस कारण पार्क में साइकिल चलाते समय बच्ची 18 से 20 फीट गहरे बेसमेंट में गिर गई। वह अभी भी आईसीयू में भर्ती है। उसके सिर में गंभीर चोटें आई हैं। डॉक्टर ने सिर में फ्रैक्चर बताया है। एओए प्रबंधन ने इस मामले में घोर लापरवाही बरती। इस वजह से हादसा हुआ। शनिवार को सभी निवासियों ने हस्ताक्षर अभियान चलाया। उसके बाद सबने मिलकर एफआईआर कराई।

Forest Spa Society की 18वीं मंजिल पर आग लगने से लोगों में फैली दहशत | YOUNG Bharat News

क्रॉसिंग रिपब्लिक की एसीपी प्रिया श्रीपाल बोलीं: 10 लोगों पर FIR 

Advertisment

इस संबंध में आरोपी सुमित श्रीवास्तव का कहना है कि मैं 2024 से बोर्ड का सदस्य नहीं हूं। बेवजह मुझे सदस्य बनाकर मेरा नाम इसमें जोड़ा गया है। कोषाध्यक्ष दीपक चोपड़ा ने कहा कि रेलिंग को ठीक करा दिया गया है। इस संबंध में क्रॉसिंग रिपब्लिक की एसीपी प्रिया श्रीपाल का कहना है कि शिकायत पर कंपनी और 10 अन्य लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। जांच की जा रही है।

Ghaziabad news today ghaziabad news ghaziabad latest news Ghaziabad Crime News
Advertisment
Advertisment