/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/23/o5UnZID2jTrO1tnMte0p.jpg)
मुख्यमंत्री आरोग्य मेला
गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता
जिले के पीएचसी व स्वास्थ्य केंद्र समेत कुल 53 केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन हुआ। इसमें 3 हजार 67 मरीजों की न सिर्फ विभिन्न प्रकार की जांच हुई, बल्कि जरूरी दवाएं भी उपलब्ध कराई गईं। इसके अलावा 203 लोगों के गोल्डन कार्ड भी बनाए गए।
53 केन्द्रो पर हुई जांच मिली दवाई
ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को जांच के लिए सीएचसी व जिला अस्पताल तक की दौड़ न लगानी पड़ी, इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सभी पीएचसी व स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किए जाने का निर्देश दिया गया था। इसी क्रम में रविवार को जिले के 53 केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन हुआ। शुगर, टीबी, बीपी, थायराइड समेत विभिन्न प्रकार की जांच के लिए सुबह 10 बजे से ही मरीजों का संबंधित स्वास्थ्य केंद्र पर लगे मेले में पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया, जो दो बजे तक जारी रहा। मेले में मौजूद चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों ने आने वाले मरीजों की जांच की। साथ ही जरूरी परामर्श देकर दवाएं भी उपलब्ध कराईं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/23/SdM8x134rwgXffRkvgEF.jpg)
देहात पर फोकस
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इंद्रपुरी , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लोनी , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिलक इंटर कॉलेज,अर्बन जलालपुर में शासन की मंशा अनुरूप जनता की बेहतरी के लिए मेले का आयोजन हुआ। मेले में आशा, आंगनबाड़ी, एएनएम पूरी तरह मुस्तैद नजर आयीं। एसीएमओ एवं नोडल अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही अन्य मरीजों के स्वास्थ्य की जांच करने के साथ ही उन्हें आवश्यक सलाह भी दी गई।
गोल्डन कार्ड भी बने
विभिन्न केंद्रों पर पहुंचे आयुष्मान योजना के पात्र लाभार्थियों का गोल्डन कार्ड भी बनाया गया। पीएचसी मोदी नगर में डॉ. एस.के.सिंह नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मियों ने आने वाले 103 ग्रामीणों की विभिन्न प्रकार की जांच की। साथ ही उन्हें जरूरी दवाएं दीं। सीएमओ डॉ.अखिलेश मोहन ने बताया कि जिले के 53 केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन हुआ। इसमें 3 हजार 67 मरीजों की न सिर्फ विभिन्न प्रकार की जांच हुई, बल्कि आवश्यकतानुसार दवाएं भी उपलब्ध कराई गईं। बताया कि इस दौरान 304 पात्रों का गोल्डन कार्ड बनाया गया।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)