/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/03/rEKLvFzK5pjrVUaYioqC.jpg)
व्यक्ति का काटा गुप्तांग Photograph: (Photo journalist sunil kumar )
गाजियाबाद वाई बी एन संवाददाता
यह भी पढ़ें: Crime: मुंबई में 10 रुपये को लेकर विवाद, रिक्शा चालक पर चाकू से हमला
गाजियाबाद से एक वीभत्स घटना सामने आई है जहां घेर में सो रहे व्यक्ति का गुप्तांग काट दिया। परिजनों का आरोप है कि इलाके में रहने वाले पारो नाम की किन्नर ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है। परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
यह भी पढ़ें: Delhi HC Decession: स्कूल में छात्र लेकर जा सकते हैं स्मार्टफोन, लागू होगा ये नियम
बेहोश कर काट दिया गुप्तांग
परिजनों का आरोप है कि गांव बम्हेटा में रात करीब 12:00 बजे डेरी में सोए हुए पीड़ित पर तीन चार लोगों ने हमला बोल दिया। इतना ही नहीं पीड़ित को पहले बेहोशी की दवा सुंघाई और मारपीट भी की। इसके बाद पीड़ित का गुप्तांग कटकर अपने साथ ले गए।
पीड़ित का अस्पताल में चल रहा है इलाज
जानकारी के अनुसार पीड़ित को पहले गाजियाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन डॉक्टरों ने पीड़ित की हालत देखते हुए उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। परिजनों ने बताया कि पीड़ित को पिछले 3 दिन से होश नहीं आया है।
यह भी पढ़ें; Delhi HC Decession: स्कूल में छात्र लेकर जा सकते हैं स्मार्टफोन, लागू होगा ये नियम
क्या कहती है पुलिस
जब इस बारे में वेब सिटी थाना इंचार्ज से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मौके से कई सबूत भी मिले हैं। जिनके आधार पर जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा।