Advertisment

Currency Fraud: सऊदी अरब की करेंसी रियाल देने का झांसा, ढाई लाख हड़पे

Ghaziabad के शालीमार गार्डन इलाके में एक युवक को कुछ लोगों ने सऊदी अरब की करेंसी रियाल देने का झांसा देकर कुछ लोगों ने ढाई लाख रुपए ठग लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

author-image
Neeraj Gupta
foreigen currency loot

Photograph: (google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

टीएचए, वाईबीएन संवाददाता 

तीन दिन पहले Currency के शालीमार गार्डन के युवक से नोएडा बुलाकर ढाई लाख रुपए की ठगी कर ली गई। युवक को सऊदी अरब की करेंसी रियाल देने का झांसा देकर बुलाया गया था। वहां बुलाकर आरोपी नकदी से भरा बैग लेकर चंपत हो गए। 

सादिक पुत्र दिलशाद निवासी न्यू अशोक नगर शिव मंदिर वाली गली नं0 400/5 ने शालीमार गार्डन पुलिस से की शिकायत में कहा कि 8 मार्च को नोएडा सेक्टर 16 में एक इमरान नाम का व्यक्ति मिला और उसने बताया कि मेरे पास 11 रियाल है, उसने मुझे एक नोट 50 रियाल का दिखाया और बोला तुम इसे बदलवा दो। कहा कि मेरे पास 5000 हजार के रियाल है, इन्हें बदलवा दो। फिर उसने अगले दिन भो पुरा चौक बुलाया था। गाजियाबाद में रियाल दिखाने को बुलाया मैंने वहां जाकर देखा तो दो-चार रियाल दिखाए।

ठगी में महिला भी रही शामिल

सादिक ने बताया कि फिर 10 मार्च की सुबह करीब 4:30 बजे मेरे फोन उससे बात हुई और उसने मुझे भोपुरा चौक पर रियाल देने को बुलाया था। तब हम दोनों भाई सुबह 7: बजे पहुंचे तो एक गली में से एक औरत एक आदमी आए और बोल पैसे दो और रियाल ले लो।

बैग में निकली अखबार की रद्दी 

सादिक ने बताया कि मैंने उसे ढाई लाख रुपए दे दिए। उसने एक बैग दिया और बोला इसमें रियाल हैं और वहां से चले गए मैंने बैग चेक किया तो बैग में अखबार की रददी निकली तो मुझे पता चला कि मेरे साथ ठगी हो गई है। इसकी सूचना तुरंत 112 पर कॉल कर पुलिस को दी थी। 

Advertisment
Advertisment