/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/27/7sOPBekoKyKPBk0NN3X3.jpg)
Photograph: (File)
ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता
गाजियाबाद के साहिबाबाद में साइबर अपराधियों ने एक लेडी को शेयर ट्रेडिंग के नाम पर झांसे में फंसाया और 2 लाख 20 हजार रूपये ऑनलाइन उड़ा दिए। उधर इंदिरापुरम में बदमाश एक युवक का मोबाइल लूटकर फरार हो गए। कौशांबी में एक महिला का मोबाइल फोन भी लूटकर बदमाश फरार हो गए। पुलिस ने मामले दर्ज कर लिए हैं।
थाना साहिबाबाद में दी तहरीर में मोना वर्मा पुत्री विजय वर्मा, निवासी बी 35 फ्लोर सेकंड पार्श्वनाथ पैराडाइज मोहन नगर ने कहा कि 20 मार्च को मेरे पास व्हाटसएप पर शेयर ट्रेडिंग के नाम से एक लिंक आया और उसने मुझे दिन के 7 हजार से 10 हजार रूपये कमाने का प्रलोभन दिया, जिसके बाद उन्होंने एक लिंक के माध्यम से टेलिग्राम ग्रुप में जोडा और उसके बाद मेरे एसबीआई व एचडीएफसी एकाउण्ट से कुल 2 लाख 20 हजार रुपये का साइबर फ्राड हो गया।
Case 2: इंदिरापुरम से युवक का मोबाइल लूटा
विनोद कुमार पुत्र सोहनलाल निवासी B 46 परिवहन अपार्टमेंट सेक्टर 5 वसुंधरा ने थाना इंदिरापुरम में दी तहरीर में कहा कि 30 मार्च की रात साढ़े 9 बजे sec-3 व sec-5 की रोड पर वॉक करते हुए जा रहा था। जब मैं खाना खिलाना रेस्टोरेन्ट के पास पहुंचा तो पीछे से 2 लड़के बाइक पर आए और फोन छीनकर ले गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Case 3: कौशांबी में महिला से मोबाइल लूटा
कौशांबी थाना पुलिस को दी तहरीर में आरुषि यादव पुत्री वीरेंद्र सिंह निवासी सेक्टर 5 वैशाली अपने घर मेट्रो से उतरकर वैशाली से अपने घर जा रही थी। तभी बदमाशों ने उसका मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और छानबीन की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।