Advertisment

Cyber crime: बैंक कर्मचारी बता युवक से की ठगी

गाजियाबाद के टीला मोड थाना क्षेत्र में एक युवक से बैंक कर्मचारी बनकर ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इससे पहले भी साइबर अपराधी अनेक लोगों को चूना लगा चुके हैं।

author-image
Neeraj Gupta
Google

Cyber crime

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

टीएचए वाईबीएन संवाददाता 

गाजियाबाद जिले में साइबर क्राइम दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। टीला मोड थाना क्षेत्र में एक युवक से बैंक कर्मचारी बनकर क्रेडिट कार्ड का ओटीपी पूंछकर 46 हजार रुपए ठग लिए। थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 

टीला मोड पुलिस से की शिकायत में सचिन कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी भोपुरा कुटी एकता विहार ने कहा कि 4 मार्च को मेरे Mob-70542XXXXX पर फोन आया और IDFC First bank ka कर्मचारी बताते हुए क्रेडिट कार्ड अकाउंट की लिमिट बढ़ाने का आग्रह किया। बातों में बरगलाते हुए कहा कि आपके पास एक OTP आएगा और वो OTP मुझे बता दो तो आपके कार्ड की लिमिट बढ जाएगी। तब उसे OTP बताया और मेरे IDFC First bank के कार्ड नं0-6530 1910 1222 7792 से 46200 रुपये कट गए। 

साइबर सेल में की तुरंत कंप्लेंड

सचिन ने बताया कि जिसकी रिपोर्ट साइबर सेल में भी की है जिसका नं 23101250008516 है। वहां से कोई सकारात्मक जबाव नहीं मिला। इसके बाद थाना पुलिस से कारवाई की गुहार लगाई, तब जाकर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हर दिन हो रहे मामले दर्ज 

कौशांबी थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में दो दिन पहले पीयूष से व्हाटसप से टेलीग्राम में इनवेस्ट करने के नाम पर धोखाधड़ी कर क्रेडिट कार्ड से कुल 87444/- रुपये ट्रांन्सफर करा लिए। कल भी थाना लिंक रोड क्षेत्र के झंडापुर निवासी युवक के यूपीआई से दो बैंक खातों से 1 लाख 65 हजार रुपए का fraud हुआ था।

Advertisment
Advertisment