/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/03/ICtR3VPNtORXC0d7goyb.jpg)
मुरादनगर के एन नामचीन कॉलेज से एक छात्रा बीटेक कर रही है। एक अनजान युवक ने उसके सोशल मीडिया अकाउंट से उसका फोटो लेकर अलग आईडी बना डाली। शख्स युवती के फोटो एडिट करके उसे ब्लेकमेल कर रहा है। और उसके परिवार वालों और रिश्तेदारों के साथ-साथ फोटो दोस्तों से साझा कर रहा है। इंस्टाग्राम पर की जा रही इस हरकत से आजीज छात्रा ने ghaziabad police में केस दर्ज कराया है।
ये है मामला
मुरादनगर थाना क्षेत्र में दिल्ली-मेरठ मार्ग स्थित एक कॉलेज की छात्रा इस वाक्या का शिकार हुई है। युवती कॉलेज में बीटेक की छात्रा है और मूल रूप से कानपुर की रहने वाली है। आरोप है कि किसी ने छात्रा के नाम से इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बना ली। आईडी की प्रोफाइल पर छात्रा की अश्लील फोटो लगा दी।। इतना ही नहीं आरोपी फर्जी आईडी से छात्रा के सहपाठियों व रिश्तेदारों को रिक्वेस्ट भेज रहा है। छात्रा को इस बात का पता चला तो उसने आईडी डिलीट करने को कहा तो आरोपी ने छात्रा से अर्धनग्न फोटो भेजने की डिमांड की। मना करने पर आरोपी छात्रा को ब्लैकमेल कर लगा। वह छात्रा के अश्लील फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है। जबकि छात्रा फर्जी आईडी बनाने वाले को जानती तक नहीं है।
पुलिस बोली-जल्द होगा गिरफ्तार
इस मामले में एसीपी का कहना है कि पीड़ित छात्रा की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है।आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)