Advertisment

Cyber Crime: साहिबाबाद में डाटा टास्क और ट्रेडिंग के नाम पर जेंट्स और लेडी के लाखों रुपए साफ

गाज़ियाबाद जिले में साइबर अपराध बेलगाम होता जा रहा है। साहिबाबाद थाने में एक युवक को डाटा टास्क के नाम पर ठग लिया, जबकि एक महिला को ट्रेडिंग के नाम पर लाखों की चपत लगा दी।

author-image
Neeraj Gupta
Cyber crime

Cyber crime

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता 

गाज़ियाबाद जिले में साइबर अपराध बेलगाम होता जा रहा है। ट्रांस हिंडन एरिया में साइबर फ्रॉड में पढ़ी लिखी आबादी भी चंगुल में फंस रही है। साहिबाबाद थाने में एक युवक को डाटा टास्क के नाम पर ठग लिया, जबकि एक महिला को ट्रेडिंग के नाम पर लाखों की चपत लगा दी।

साहिबाबाद थाने में की शिकायत में पुनीत शर्मा ने कहा कि 21 फरवरी को मुझे एक नंबर से3 कॉल आई और पार्ट टाइम काम का आफर किया गया। इसके बाद अन्य नंबर से मुझे काम की डिटेल भेजी गई। इसमें डाटा टास्क भी था। जब मैंने इसके बारे में पूछा तो मुझसे कहा गया ये आप्सन है। आप यदि इसमें इन्वेस्ट करोगे तो हम उस राशि पर कमीशन देगे। मैने इससे इंकार किया तो मुझसे कहा गया यदि आप इच्छुक नहीं हो तो न करे। फिर मैने काम के लिए स्वीकृति दे दी। इसके बाद मैने जब काम किया तो मुझे उसका भुगतान नहीं किया गया। जब मैने भुगतान की पूछा तो मुझसे कहा गया कि मुझे डाटा टास्क करने के बाद भुगतान होगा। डाटा टास्क के नाम पर मुझसे 7 हजार रुपये आनलाइन (UPI) लिए गए। 

टास्क में गलती बताकर कई बार UPI से रुपए लिए 

बताया कि फिर डाटा टास्क में मेरी गलती बताकर मुझ पर दबाव बनाया गया और मुझसे 48500 रुपये UPI के माध्यम से फिर लिए गए। इसके बाद 98800 रुपये और जमा कराने को कहा गया। मेरे असमर्थता जताने पर मुझे कहा गया कि आप 50000 रुपये दे दीजिए बाकी आपका लोन कर देगे। बाद में 50 हजार जमा कराने के बाद मुझसे कहा गया कि आपका लोन एप्रुवल नहीं हुआ है। इसलिए ये आपको ही देने होंगे। फिर मैंने 20 हजार रुपये और दे दिए। इसके बाद मुझे समझ आया कि मेरे साथ साइबर फ्रॉड किया जा रहा है। फिर मैंने इसकी शिकायत आनलाइन साईबर सेल में कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 

Case 2: महिला से ट्रेडिंग के नाम पर लाखों हड़पे

प्रिया सिह वर्मा पुत्री स्व० जय किशन वर्मा निवासी A-246 A Blok लाजपत नगर साहिबाबाद ने साहिबाबाद थाने में दर्ज कराई तहरीर में कहा कि 27 फरबरी को मेरे पास एक नंबर से कॉल आई थी। टेलीग्राम के माध्यम से Trading कराने के नाम पर मेरे HDFC BANK A/C N0 50100284419540 IFSCHDFC 0001266 से 314800 रूपए काट लिए गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisment
Advertisment