/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/23/R3yZaEGvJFvJlnipBX9j.jpg)
टीएचए संवाददाता
गाजियाबाद जिले के कौशांबी थाने में भी साइबर ठगी का एक और मामला पुलिस ने दर्ज किया है। ठगों ने एक युवक को इनवेस्टमेंट कराकर मोटा फायदा होने का लालच दिया और 87444 रुपए ठग लिए। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कौशांबी थाना पुलिस को दी शिकायत में नयन निश्चल वैशाली, 391/4, Sector 4 वैशाली ने कहा कि मुझे 69018XXXXX वहटसप नम्बर से इनवेसटमेंट के लिए मैसेज आया और फिर मुझे कनविंस किया कि इन्वेस्ट करने स भारी मुनाफा होगा। 22 जनवरी को मुझे कनविंस किया और 7000 रुपए यूपीआई से दे दिये। उसी दिन 40 हजार फिर दे दिए। फिर मैने र 10 हजार भी दे दिए। उसके बाद 18 हजार और क्रेडिट कार्ड से दिए। अगले दिन 16,650 रुपए क्रेडिट कार्ड से दे दिए।
टेलीग्राम में इनवेस्टमेंट का झांसा देकर ठगी
पीयूष का आरोप है कि व्हाटसप से टेलीग्राम में इनवेस्ट करने के नाम पर धोखाधड़ी कर क्रेडिट कार्ड से कुल 87444/- रुपये ट्रांन्सफर करा लिए।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि कल भी थाना लिंक रोड क्षेत्र के झंडापुर निवासी युवक के यूपीआई से दो बैंक खातों से 1 लाख 65 हजार रुपए का fraud हुआ था। युवक की शिकायत पर लिंक रोड़ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बढ़ता जा रहा साइबर क्राइम
बैंक और अन्य माध्यम से साइबर क्राइम की घटनाएं रोके नहीं रुक रही हैं। हर दिन गाजियाबाद जिले में सैकड़ों घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। लेकिन अपराधी ज्यादातर मामलों में बेलगाम घूम रहे हैं। ट्रांस हिंडन एरिया में साइबर क्राइम की घटनाएं ज्यादा हो रही है।