Advertisment

CYBER FRAUD: युवक के यूपीआई से 1लाख 65 हजार उड़ाए

थाना लिंक रोड क्षेत्र के झंडापुर निवासी युवक के यूपीआई से दो बैंक खातों से 1 लाख 65 हजार रुपए का fraud हुआ है, युवक की शिकायत पर लिंक रोड़ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

author-image
Neeraj Gupta
cybercrime

cybercrime Photograph: (Google )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

टीएचए संवाददाता 
थाना लिंक रोड क्षेत्र के झंडापुर निवासी युवक के यूपीआई से दो बैंक खातों से 1 लाख 65 हजार रुपए का fraud हुआ है। युवक की शिकायत पर लिंक रोड़ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

हीरा प्रसाद गुप्ता निवासी ए 88, गली नं 1, नियर आकाश फोटो स्टूडियो, झण्डापुर, लिंक रोड, ट्रांस हिण्डन (कमिश्नरेट गाजियाबाद) ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि उसके खाता संख्या 87762200004884 (केनरा बैंक) से खाता संख्या 1 से यूपीआई 1889050XXXXX IFSC ICIC0DC0099 व 002261100000025 से यूपीआई IFSC UTIBOAXLUPI में कुल 1,58,000 रुपये तथा आवेदक के दूसरे खाता संख्या 4718000300000742 (पंजाब नेशनल बैंक) से खाता संख्या 002261100000025 IFSC UTIBOAXLUPI में 7,400 रुपये दोनों खातों से आनलाईन यूपीआई के माध्यम निकाली गई कुल धनराशि 1,65,400 रुपये की धोखाधड़ी हुई है। 

रोके नहीं रुक रहा साइबर क्राइम 

बैंक और अन्य माध्यम से साइबर क्राइम की घटनाएं रोके नहीं रुक रही हैं। हर दिन गाजियाबाद जिले में सैकड़ों घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। लेकिन अपराधी ज्यादातर मामलों में बेलगाम घूम रहे हैं। ट्रांस हिंडन एरिया में छोटी घटनाओं को पुलिस तबज्जो नहीं देती लेकिन बड़ी घटनाओं को दर्ज करना पड़ जाता है। 

जागरूकता अभियान से भी लोग नहीं सबक लेते

केंद्र सरकार और तमाम संस्थाएं साइबर अपराध को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चला रही हैं। संचार के हर माध्यम के जरिए लोगों को चेताया जा रहा है। इसके बाबजूद अपराधी लोगों को आसानी से बेवकूफ बनाकर उनकी मेहनत की कमाई हड़प जाते हैं। और लोग हाथ मलते रह जाते हैं।

Advertisment
Advertisment