Advertisment

Cyber Fraud: BEL की सीए को ट्रेडिंग के नाम पर फंसाकर लाखों ठगे, कार्ड केबाईसी के नाम पर भी फ्रॉड

इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के वैशाली में रहने वाली बीईएल की चार्टड अकाउंट को साइबर ठगों ने अपने जाल में फंसा कर लाखों रुपए ऐंठ लिए। उधर, कौशांबी क्षेत्र में भी एक महिला को साइबर ठगों ने डेबिट कार्ड की केबाईसी करने के नाम पर ठग लिया।

author-image
Neeraj Gupta
gzb fraud
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता 

गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के वैशाली में रहने वाली भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) की चार्टड अकाउंट को साइबर ठगों ने अपने जाल में फंसा कर लाखों रुपए ऐंठ लिए। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। उधर, कौशांबी क्षेत्र में भी एक महिला को साइबर ठगों ने डेबिट कार्ड की केबाईसी करने के नाम पर ठग लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

इंदिरापुरम थाने में दी तहरीर में पूजा छतवानी निवासी सैक्टर-9 वैशाली सुपरटेक गाजियाबाद ने कहा कि वह भारत इलेक्ट्रोनिक्स लिमिटिड में सीए के रूप में हूं। मेरे साथ पिछले साल सितंबर से अक्टूबर में शेयर, ट्रेडिंग में इन्वेस्टमेंट के नाम पर फ्रॉड हुआ है। मुझे unknown caller द्वारा पहले whatsApp Group में Add किया गया। उसके बाद महिला गीतिका आनंद द्वारा WhatsApp पर अलग से अपने आप को नितिन कामथ (Zerodha के Founder) की अस्सिटेंट बता कर Investment के लिए बार-बार अनुरोध किया। मैंने उन पर विश्वास करके अलग अलग विभिन्न खातों में Transactions कर दिए। जिसमें मेरे कुल 2,87,000 हुए। इसके बाद उनके द्वारा काफी समय तक कोई रिटर्न या इंट्रेस्ट नहीं दिया गया। काफी समय तक अनुरोध करने के बाद उन्होंने रुपए 87,231 को लौटाए। इसके अलावा ना तो मुझे अब तक कोई पैसा वापस नहीं किया। 

किसी अन्य से फ्रॉड कर CA के खाते में डाले

आरोप लगाया कि उल्टा जो 87,231 रुपए मेरे खाते में आए थे, वो भी उन्होंने किसी और का Fraud करके मेरे खाते में डाल दिये। जिसकी से Bangalore Police ने मेरे दो Accounts पर Lien/hold लगा दिया गया है। मै सरकारी कार्यारत हूँ। मेरा salary Bank Account No. 420612XXXXX और मेरा एक Personal Savings Bank Account No. 5910964917340 Hold / Lien हो गए है। मेरे साथ Cyber fraud हाने के तुरन्त बाद मैने Cyber Portal पर भी complaint की थी।इन complaints में मैंने सारे Evidences, Fraud से related संपूर्ण विवरण upload लिखा हुआ है। पुलिस ने नामजद के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

साइबर क्राइम 2: कौशांबी में केबीआईसी के नाम पर ठगा 

थाना कौशाम्बी में की शिकायत में पुष्पा कुमारी निवासी 188, लुम्बिनी अपार्टमेंट sector 14, कौशाम्बी ने कहा कि 31 जनवरी को मेरे पास आई कॉल में कहा कि मैं pnb के credit card deptt से बात कर रहा हूँ और आपकी Ekyc करनी है। उसके बाद उसने मुझे नंबर से 76678XXXXX से video कल की और मेरी screen शेयर कराई। उसके कहने पर मैने debit card की front side और backside भेजी।debit card का नंबर 60833274271309 है। थोड़ी देर में मेरे mobile पर otp आया और 15000 रुपये कट गये। उसके बाद 3 बार otp आये और 5000, 1000, और 490 रुपये और डेबिट हो गये। मेरे कुल 21490 रुपये यूनियन बैंक ऑफ इंडिया खाता संख्या 6403020107632 से कटे है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।।

Advertisment
Advertisment