/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/29/ZZt3YPHOROu9S4uqiagC.png)
ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता
गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर 16 में एक विधवा ने फ्लैट की रजिस्ट्री दो साल पहले कराई लेकिन दबंग कब्जा नहीं दे रहे हैं। पीड़िता की तहरीर पर इंदिरापुरम पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थाना इन्दिरापुरम में दी तहरीर में रमनीक तनेजा पत्नी स्व पवन तनेजा निवासी 10/108 सैक्टर तीन राजेंद्र नगर साहिबाबाद गाजियाबाद ने कहा कि मैने एक flat 16/6 वसुन्धरा में मंजू राघव पत्नी महेश कुमार राघव से रजिस्ट्री करके लिया था। जिसका सारा पैसा RTGS के द्वारा 34,72,000/ दिया था। विक्रेताओं ने मेरे नाम registry कर दी और एक सप्ताह का समय मांगा था कि हम किराये पर चले जाएंगे।
पति की मृत्यु के कारण कब्जा नहीं ले सकी थीं
मेरे पति काफी समय से बीमार चल रहे थे बीमारी के कारण 30 अप्रैल 2023 उनकी मृत्यु हो गई। इसी वजह से मैं कब्जा नहीं ले पाई। आज लगभग 2 वर्ष हो गये हैं और मैं विधवा औरत हूं। इसका फायदा उठाकर मुझे कब्जा भी नहीं दे रहे और पैसे की मांग करते हैं और धमकी देते है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ फ्लैट नं० 16/6 वसुन्धरा द्वारा फ्लैट की रजिस्ट्री व भुगतान करने के उपरान्त भी आज तक कब्जा न देने व और पैसे की मांग करने व धमकी देने के सम्बन्ध में FIR दर्ज कर ली है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us