Advertisment

Dangerous : गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी की जर्जर बाउंड्री वॉल गिरी, सोसायटी की सुरक्षा को खतरा

राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी की पीछे की तरफ टावर T/ 2 की लगभग 200 मीटर जर्जर बाउंड्री वॉल बुधवार की देर रात भरभरा कर गिर गईं। इन दोनों दीवारों के गिरने से सोसायटी के निवासियों को सुरक्षा का खतरा पैदा हो गया है।

author-image
Syed Ali Mehndi
20250731_094356_0000

गुलमोहर सोसायटी

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता 

राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी की पीछे की तरफ टावर T/ 2 की लगभग 200 मीटर जर्जर बाउंड्री वॉल बुधवार की देर रात भरभरा कर गिर गईं। इन दोनों दीवारों के गिरने से सोसायटी के निवासियों को सुरक्षा का खतरा पैदा हो गया है। 

जर्जर दीवारे 

बता दें कि सोसायटी की पिछली दीवारें काफी से समय से जर्जर हालत में पीछे की तरफ झुकी हुई थी, जिस पर गुलमोहर एनक्लेव आरडब्लूए ने कभी ध्यान ही नहीं दिया। आरडब्लूए की लापरवाही के कारण अब इन दीवारों के गिरने से सोसायटी की सुरक्षा को खतरा पैदा हो गया है। 

गंभीर खतरा 

सोसायटी के टी 2 टावर निवासी विवेक कुमार गौतम ने बताया कि बुधवार की रात में 200 मीटर के करीब बाउंड्री वॉल टूट गई है जिससे निवासियों को खतरा पैदा हो गया है। इससे पहले भी यहीं से सोसायटी में दाखिल हुए चोरों ने दो घरों में चोरी की थी। बाउंड्री वाल काफी दिनों से खराब हो चुकी थी और टूटने की कगार पर थी निवासियों ने काफी बार आरडब्लूए से शिकायत की थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। 

हादसा संभव 

सोसायटी के अन्य निवासी आर के गर्ग और गौरव बंसल ने बताया कि सोसायटी की अन्य बॉउंड्री वॉल भी टूटने की कगार पर हैं यदि जल्दी ध्यान नहीं दिया गया तो ये भी गिर जाएंगी और सोसायटी की सुरक्षा को पूरी तरह से संकट पैदा हो जाएगा। सोसायटी के निवासियों ने आरडब्लूए से जल्द से जल्द टूटी दीवार को पुनः बनवाने और जर्जर अन्य बाउंड्री वॉल को शीघ्र अति शीघ्र ठीक करवाने की मांग की है। इसके चलते एक बात तो साफ हो जाती है कि कोई भी बिल्डर किसी भी समिति का निर्माण कर अपना पीछा छुड़ा लेता है जबकि उसके बाद रेजिडेंट्स वेलफेयर सोसाइटी  की जिम्मेदारी होती है कि उसका रखरखाव बेहतर तरीके से किया जा सके वरना लोगों की जिंदगी भी खतरे में पड़ सकती है।

Advertisment
Advertisment
Advertisment