Advertisment

Dangerous weather : रहें सावधान, स्वास्थ्य विभाग ने की तैयारी

एनसीआर में लगातार गर्मी बढ़ने के साथ डायरिया के मामलों में तेजी देखी जा रही है. गाजियाबाद के जिला एमएमजी अस्पताल में डायरिया के मरीजों की संख्या में इजाफा होने के पीछे का कारण लगातार बढ़ रहा तापमान माना जा रहा है।जिला एमएमजी अस्पताल की ओपीडी में भारी भी

author-image
Syed Ali Mehndi
डायरिया की समस्या

डायरिया का बढ़ता प्रकोप

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद,वाईबीएन संवाददाता

दिल्ली एनसीआर में लगातार गर्मी बढ़ने के साथ डायरिया के मामलों में तेजी देखी जा रही है. गाजियाबाद के जिला एमएमजी अस्पताल में डायरिया के मरीजों की संख्या में इजाफा होने के पीछे का कारण लगातार बढ़ रहा तापमान माना जा रहा है।जिला एमएमजी अस्पताल की ओपीडी में भारी भीड़ दिखाई दी. केवल बड़े ही नहीं बल्कि बच्चे भी डायरिया की चपेट में आ रहे हैं.

हीट वेव है जानलेवा

गाजियाबाद के जिला एमएमजी अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राकेश कुमार के मुताबिक हीट वेव को लेकर शासन ने पहले से ही निर्देश जारी किए हैं. अस्पताल में 15 बेड का हीट वेव वार्ड बनाया है. हीट वेव वार्ड में कोल्ड रूम बनाया गया है. हीट स्ट्रोक के मरीजों के इलाज के लिए तमाम इंतजाम किए गए हैं. अस्पताल के स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है. संबंधित दवाइयां की व्यवस्था की गई है. जिससे कि हीट स्ट्रोक के मरीजों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराया जा सके

Advertisment

गर्मी और लू का कहर 

डायरिया के मरीजों की संख्या में 20 फीसदी की बढ़ोतरी: छुट्टी के बाद आज अस्पताल की ओपीडी शुरू हुई तो अस्पताल में डायरिया के मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. गर्मी बढ़ने के बाद अस्पताल में डायरिया के करीब 20 प्रतिशत मरीज बढ़े हैं.

खुद ना करें उपचार 

Advertisment

वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. बी पी त्यागी का कहना है, "डायरिया के लक्षण नजर आने पर घर में खुद से उपचार करने से बचें. बिना डॉक्टर की सलाह के कोई भी दवाई ना ले. लंबे समय तक दस्त, बुखार या डिहाइड्रेशन के लक्षण हैं तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं. लंबे समय तक डायरिया को नजरअंदाज करने से शरीर में पानी और लवणों की गंभीर कमी पैदा हो सकती है.

डायरिया के लक्षण

कई बार उल्टी होना

Advertisment

दिन में तीन बार या उससे अधिक बार दस्त आना

शरीर में कमजोरी और थकान का अहसास होना

चक्कर महसूस होना

पेट में मरोड़ या एहठन महसूस होना

डायरिया के कारण

गर्मी के मौसम में दूषित पानी और खान-पान डायरिया का मुख्य कारण है.

संक्रमित और बासी भोजन का सेवन करना

गंदे हाथों से भोजन करना

दूषित पानी पीना

खुले में ठेलों पर बिकने वाले खाद्य पदार्थों का सेवन करना

Advertisment
Advertisment