Advertisment

Honey Trap : युवती ने डेटिंग ऐप से फंसाया, अश्लील वीडियो बना युवा इंजीनियर से ऐंठ लिए दो लाख

गाजियाबाद के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को एक युवती ने पहले फ्रेंड बनाकर डेटिंग ऐप के ज़रिए उसका अश्लील वीडियो बना लिया। फिर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर अपने साथियों की मदद से दो लाख रुपये ठग लिए। मामले में एफआईआर कराई गई है।

author-image
Rahul Sharma
GZB  black mailing
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

Advertisment

ट्रांस हिंडन जोन में रहने वाले एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवक से डेटिंग ऐप के जरिए संपर्क में आई एक युवती ने पहले दोस्ती की। फिर उसके साथ देर रात वीडियो कॉलिंग के जरिये अश्लील बातचीत की। इसी दौरान युवती ने युवक की आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड कर लीं। इसके बाद अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर उसे ब्लेकमेल कर दो लाख रुपये की वसूली भी कर ली। इसके बाद भी जब पैसों की डिमांड जारी रही, तो युवक ने पुलिस से शिकायत की। मामले की एफआईआर दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।

इस युवक के साथ हुई वारदात

साहिबाबाद कोतवाली के श्याम पार्क मेन में रहने वाला एक युवक पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। इसी महीने में डेटिंग एप के जरिये एक युवती उसके संपर्क में आई। युवती ने व्हॉट्सऐप और इंस्टाग्राम के जरिये संपर्क साधकर पहले दोस्ती गांठी फिर वीडियो कॉलिंग के जरिए नजदीकी बढ़ाकर अश्लील बातचीत शुरू कर दी। इस सिलसिले को न्यूड तक पहुंचाकर युवती ने युवक के अश्लील हालत के वीडियो रिकॉर्ड कर लिए।

Advertisment

ऐसे चला ब्लेकमेलिंग का सिलसिला

अब युवती ने अपने साथियों की मदद से युवक को उसका अश्लील वीडियो भेजकर धमकाना शुरू कर दिया। युवक से पैसे नहीं देने पर वीडियो को उसके परिवार वालों, उसके दोस्तों को भेजकर बदनाम करने की धमकी दी जाने लगी। युवती और उसके साथियों ने उससे दो लाख रुपये की डिमांड की।

टुकड़ों में लिया पैसा

Advertisment

वीडियो वायरल होने के डर से सॉफ्नेटवेयर इंजीनियर ने अमेजन गिफ्ट कार्ड के रूप में 70 हजार, आईएमपीएस के जरिए 40 हजार, 80 हजार रुपए यूपीआई के जरिए और 10 हजार रुपये बताए गए अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद भी जब डिमांड नहीं रूकी, तो पीड़ित ने साहिबाबाद पुलिस और साइबर सेल में शिकायत की। साइबर सेल की जांच के बाद साहिबाबाद थाने में केस दर्ज हुआ है। Crime | cyber fraud | Crime in India | crime news | cyber crime

crime news Crime cyber fraud cyber crime Crime in India
Advertisment
Advertisment