/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/25/1001606131-2025-10-25-12-23-52.jpg)
घर में लगी आग के समय का मंजर Photograph: (Police)
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
शनिवार तड़के टीला मोड़ थाना क्षेत्र के तुलसी निकेतन में एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक फ्लैट में लगी आग में मां-बेटी झुलस गईं। धुएं के कारण दोनों का दम घुट गया। पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर दोनों को बाहर निकाला। गंभीर हालत में उन्हें दिल्ली के जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान छह वर्षीय बच्ची की मौत हो गई जबकि मां की हालत नाजुक बनी हुई है।
ऑटो चालक है जाकिर
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुलंदशहर निवासी मोहम्मद जाकिर गाजियाबाद में ऑटो चलाते हैं। वे पत्नी सब्बी परवीन उर्फ पिंकी (32) और बेटी साइना परवीन (6) के साथ दो दिन पहले ही तुलसी निकेतन के फ्लैट नंबर 61ए में शिफ्ट हुए थे। शुक्रवार रात करीब 9:30 बजे जाकिर ऑटो लेकर काम पर निकल गए। उस समय घर में बिजली नहीं थी। उन्होंने बताया कि निकलने से पहले उन्होंने एक मोमबत्ती जलाई और उसे फ्रीज पर रख दिया। इसके बाद उन्होंने बाहर से फ्लैट में ताला लगाकर काम पर चले गए।
आज तड़के हुआ हादसा
रात करीब 2:30 बजे पड़ोसियों ने फ्लैट से धुआं और आग की लपटें उठती देखीं। उन्होंने तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही टीला मोड़ पुलिस और अग्निशमन टीम मौके पर पहुंची। फ्लैट बाहर से बंद था, इसलिए दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया गया। अंदर घना धुआं भरा था और फ्रीज जल रहा था। रेस्क्यू टीम ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। कमरे में मां और बेटी बेहोश पड़ी मिलीं, उनके कपड़े जले हुए थे और चेहरा, हाथ व पैर झुलस चुके थे।
जांच में जुटी पुलिस
दोनों को तुरंत दिल्ली के जीटीबी अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने बच्ची साइना को मृत घोषित कर दिया। मां सब्बी परवीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि फ्लैट पूरी तरह बंद था, जिससे अंदर धुआं भर गया और दम घुटने से दोनों अचेत हो गईं। प्राथमिक जांच में आग लगने की वजह मोमबत्ती मानी जा रही है। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)