/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/26/rWYMxGYF16Jqrj9CUujm.jpg)
डसना जेल के कैदी की मौत
जनपद में एक कैदी की सीने में दर्द होने पर मौत हो गई। बताया गया कि सांस लेने में परेशानी होने पर डासना जेल से संजयनगर स्थित संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सीएमएस डॉ. संजय कुमार गुप्ता के अनुसार, जेल वार्डन ओमपाल सिंह द्वारा कैदी इरशाद को इमरजेंसी में रात दो बजे भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान ढाई बजे उसकी मौत हो गई। जेल अधिकारियों के अनुसार, इरशाद अपनी पत्नी की हत्या करने के आरोप में कई माह से जेल में बंद था।
नजारत कांड के मुख्यारोपी की मौत
करोडो़ं रूपये के नजारत कांड के आरोपी आशुतोष अस्थाना की मौत इसी डासना जेल में हुई थी। आशुतोष अस्थाना की संदिग्ध मौत पर इसलिए सवाल उठे थे क्योंकि उसने इस घोटाले में कई न्यायिक अधिकारियों के शामिल होने का जिक्र किया था। इसके अलावा भी कई नामचीन शख्सियतों की इस जेल में दगाहे-ब-गाहे मौत होती रही हैं।
25 सितंबर 2024
बुलंदशहर के 19 वर्षीय शिवम ने डासना जिला कारागार के पुस्तकालय में बिजली के तार से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। शिवम बुलंदशहर के स्याना के रवानगी कटिरी के रहने वाले थे। जिस पर पॉक्सो एक्ट का मामला दर्ज था और 10 सितंबर को जेल भेजा गया था। परिजनों का आरोप था कि पिलखुवा थाना क्षेत्र की छीजारसी चौकी के दरोगा की प्रताड़ना से आहत होकर जान दी।
26 अप्रैल 2023
हत्या के मामले में डासना जेल में बंद एक कैदी कि 25 अप्रैल 2023 संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। तबीयत बिगड़ने पर उसे जेल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पिलखुआ के साकेत का रहने वाला देवेंद्र उर्फ़ देवा व उसका भाई प्रमोद एक हत्या के मामले में नवंबर 2019 से डासना जेल में बंद थे। दोनों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी।
5 जून 2019
छोटी बच्ची से छेड़छाड़ के आरोपी में 77 साल के एक बुजुर्ग 25 दिसंबर से गाजियाबाद की डासना जेल में बंद थे. जेल में ही अचानक उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी और उनका स्वास्थ्य गिरने लगा. इसके बाद उन्हें एमएमजी अस्पताल भेजा गया जहा डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)