/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/04/GAYAmKXly4Zq9PdaJNmQ.jpg)
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता। गाजियाबाद के घंटाघर क्षेत्र में 4 मई 2025 को सुबह 11 बजे भाजपा ओबीसी मोर्चा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जातिगत जनगणना के निर्णय का जोरदार स्वागत किया गया। क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला।
भाजपा के शीर्ष नेताओं की रही मौजूदगी
कार्यक्रम में भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल और उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री नरेन्द्र कश्यप की विशेष उपस्थिति रही। दोनों नेताओं का कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया और लड्डू बांटकर खुशी जताई।
प्रधानमंत्री के चित्र को अर्पित किए लड्डू
समारोह के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के चित्र को प्रतीकात्मक रूप से सजीव उपस्थित मानते हुए मयंक गोयल और मंत्री नरेंद्र कश्यप ने उन्हें लड्डू अर्पित किए। इसके बाद जोरदार आतिशबाजी की गई जिससे पूरा क्षेत्र गूंज उठा।
नेताओं ने बताया सामाजिक न्याय की दिशा में क्रांतिकारी कदम
मंत्री नरेंद्र कश्यप ने इसे "साहसिक और दूरदर्शी" फैसला बताते हुए कहा कि जातिगत जनगणना से योजनाओं को ज्यादा न्यायसंगत और प्रभावी बनाया जा सकेगा।
महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने कहा कि यह निर्णय वंचित वर्गों को उनकी पहचान दिलाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष मनोज यादव ने इसे "सामाजिक न्याय के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में दर्ज होने वाला फैसला" करार दिया।
स्थानीय जनता और कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह
सौरभ जायसवाल, राजेश गुप्ता, देवेंद्र यादव, प्रदीप चौधरी, हरेंद्र चौधरी, भूपेश शर्मा, राम त्यागी, तनुज खन्ना समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, समाजसेवी और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में इस निर्णय का समर्थन किया और प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया।
मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी का वक्तव्य
भाजपा मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी ने जानकारी दी कि यह आयोजन जनसमर्थन और सामाजिक परिवर्तन के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है।