Advertisment

Defense Ministry Land: थेंक-यू MLA साहब, हरियाली होगी लाईनपार की पहचान

161 एकड़ रक्षा मंत्रालय की जमीन को महज ढाई साल के लिए विधायक बने संजीव शर्मा ने एक महीने की मेहनत से चार दशक के अतिकम्रण से मुक्त करा दिया। अब इस जमीन को हरा-भरा कराकर इसे लाईनपार क्षेत्र की पहचान बनाने की कवायद हो रही है।

author-image
Rahul Sharma
defense
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

गाजियाबाद विधानसभा क्षेत्र की आधी से ज्यादा आबादी लाईनपार क्षेत्र में रहती है। इस इलाके को विजयनगर के नाम से जाना जाता है। यहां मौजूद रक्षा विभाग की राईफल रेंज की करीब 161 एकड़ भूमि पिछले करीब चार दशक से ज्यादा वक्त से अतिक्रमण की शिकार थी। अब वही जमीन इस इलाके की पहचान बनेगी।

रक्षा मंत्रालय से मिली हरी झंडी

sanjee
sanj

रक्षा विभाग की राईफल रेंज की ये 161.5116 एकड़ भूमि पर अब पौधरोपण होगा। पौधरोपण शहर विधायक संजीव शर्मा वन विभाग के सहयोग से कराएंगे। इसके लिए रक्षा सम्पदा अधिकारी मेरठ मंडल मेरठ छावनी की स्वीकृति भी मिल गई है। रक्षा मंत्रालय के संपदा अधिकारी की तरफ से मंगलवार को इस बाबत अनुमति पत्र जारी कर दिया गया। इसकी जानकारी विधायक संजीव शर्मा को भेजे पत्र के जरिये उन्हें दी गई।

वन विभाग कराएगा तारबंदी-पौधारोपण

lin

Advertisment

वन विभाग ने रक्षा संपदा विभाग को ये जानकारी दी है कि वह इस पूरी जमीन की तारबंदी करके उसमें पौधारोपण कराएगा। वन विभाग के सोमवार को इस आश्वासन पत्र के मिलने बाद ही रक्षा संपदा विभाग ने इसकी स्वीकृति देते हुए विधायक संजीव शर्मा को जानकारी भेजी है।

24 जनवरी को किया था निरीक्षण

रक्षा संपदा विभाग के प्रतिनिधि ने बीती 24 जनवरी को रक्षा विभाग की इस जमीन का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद रिपोर्ट भेजी है कि वन विभाग द्वारा तारबंदी की कार्रवाई शुरू होते ही इस जमीन पर खेती कर रहे लोगों के साथ पहले कब्जा किए लोग भी अपना मलबा खुद हटा लेंगे। निरीक्षण के दौरान इस बात का आश्वासन उन्हें दिया गया है। साथ ही ये भी बताया गया है कि कोई व्यवधान उत्पन्न करता है तो रक्षा संपदा विभाग खुद उन्हें हटवाने की कार्रवाई करेगा औऱ कराएगा।

सांसद-विधायक के प्रयासों से हुआ संभव

rajnath

Advertisment

गौरतलब है कि विजयनगर स्थित रक्षा विभाग के राईफल रेंज की 161.5116 एकड भूमि पर तकरीबन चार दशकों से अतिक्रमण थाजिसे शहर विधायक संजीव शर्मा व सांसद अतुल गर्ग के प्रयास के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आदेश पर हटाया गया था। अब रक्षा मंत्रालय ने इस भूमि पर पौधरोपण कराने को कहा है। जाहिर है इससे दौबारा कोई अतिक्रमण ना कर सके और लाईन पार क्षेत्र का इलाका हरे-भरे क्षेत्र के रूप में पहचाना जाने लगेगा। जाहिर है कि इससे पर्यावरण संरक्षण पर भी सकारात्मक असर होगा।

Advertisment
Advertisment