/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/01/ZozwltyUVYfRxkEhpsIL.jpg)
सुरेंद्र यादव महानगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी
जिले को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए साप्ताहिक बाजारों को मैंदान और पार्कों में शिफ्ट कराने की कार्यवाही को लेकर समाजवादी पार्टी ने भी दुकानदारों के पक्ष में आवाज बुलंद करनी शुरू कर दी है। सपा के महानगर अध्यक्ष वीरेंद्र यादव का कहना है कि बाजारों को बंद कराने से पहले उनके लिए जगह का चिंहिकरण कर उन्हें बाजार के लिए जगह निर्धारित किया जाना जरूरी है, ताकि रोजी-रोटी का संकट पैदा न हो।
ये बोले सपा महानगर अध्यक्ष
समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष गाजियाबाद वीरेन्द्र यादव एडवोकेट ने एक बयान जारी कर कहा कि साप्ताहिक बाजार प्रकरण पर प्रशासन का ध्यान देना चाहिए कि आर्थिक रूप से कमजोर लोग सडकों पर हर प्रकार का सामान बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते है| महानगर अध्यक्ष ने कहा कि प्रशासन चिन्हित कर बाजार हटाने के कार्य में लगा है, कई जगहों से दुकानदारों को हटा भी दिया है। वीरेंद्र यादव ने कहा कि जिन क्षेत्रों में आवागमन कम बाधित हो, बाजार लगाने की व्यवस्था प्रशासन को करनी चाहिए। जिससे गरीब दुकानदारों की गुजर-बसर बाजार लगा कर चलती रहे।
गरीबों के लिए वरदान हैं साप्ताहिक बाजार
सपा नेता वीरेंद्र यादव का कहना है कि इन पैठ और साप्ताहिक बाजारों के जरिये गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार के लोगों को एक ही जगह उचित दाम पर रोजमर्रा का सामान मिल जाता है। समाजवादी पार्टी साप्ताहिक बाजार लगाने वाले दुकानदारों, रेहड़ी-पटरी वालों उपभोक्ताओं व जन हित में ज्वलंत समस्या का निवारण करने की व्यवस्था की मांग प्रशासन से कर रही है|
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)