/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/27/untitled-design_20250727_181934_0000-2025-07-27-18-21-20.jpg)
सांसद अतुल गर्ग को दिया ज्ञापन
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
दिल्ली और कानपुर के बीच चलने वाली प्रतिष्ठित श्रम शक्ति एक्सप्रेस ट्रेन के गाजियाबाद स्टेशन पर ठहराव की मांग को लेकर विश्व ब्रह्मऋषि ब्राह्मण महासभा के तत्वाधान में सैकड़ों लोगों ने गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग को एक ज्ञापन सौंपा। यह मांग सीधे तौर पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के समक्ष रखी गई है। ज्ञापन सौंपने के दौरान महासभा के पीठाधीश्वर ब्रह्मऋषि विभूति बीके शर्मा हनुमान ने कहा कि श्रम शक्ति एक्सप्रेस देश की महत्वपूर्ण ट्रेनों में से एक है, जो दिल्ली से कानपुर के बीच संचालित होती है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस ट्रेन का ठहराव गाजियाबाद जैसे महत्वपूर्ण शहर में नहीं है, जबकि इस ट्रेन में प्रतिदिन बड़ी संख्या में गाजियाबाद और नोएडा के यात्री सफर करते हैं।
गाजियाबाद में स्टॉपेज
उन्होंने बताया कि गाजियाबाद, नोएडा और कानपुर उत्तर प्रदेश के प्रमुख औद्योगिक और शहरी केंद्र हैं। यहां से व्यापारी, उद्यमी, नौकरीपेशा और आम यात्री नियमित रूप से इस रूट पर यात्रा करते हैं। लेकिन गाजियाबाद में स्टॉपेज न होने के कारण यात्रियों को पहले दिल्ली जाना पड़ता है और वहां से ट्रेन पकड़नी होती है। ट्रेन से उतरने के बाद भी उन्हें दिल्ली से वापस गाजियाबाद या नोएडा लौटना पड़ता है, जिससे समय, धन और ऊर्जा की बर्बादी होती है। बीके शर्मा ने बताया कि यह मांग केवल आम यात्रियों की नहीं, बल्कि व्यापारिक समुदाय और कई संगठनों की भी है। उनका कहना था कि यदि श्रम शक्ति एक्सप्रेस का ठहराव गाजियाबाद में किया जाता है, तो इससे हजारों लोगों को राहत मिलेगी और यात्री सुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार होगा।
श्रम शक्ति एक्सप्रेस
इस दौरान सौंपे गए ज्ञापन में रेल मंत्री से अपील की गई है कि वह जनता की सुविधा और औद्योगिक विकास की दृष्टि से श्रम शक्ति एक्सप्रेस का स्टॉपेज गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर अवश्य सुनिश्चित कराएं। कार्यक्रम में गाजियाबाद जनपद के सैकड़ों रेल यात्रियों ने भाग लिया और अपनी उपस्थिति के माध्यम से इस मांग को समर्थन दिया।इस जनहितकारी मांग को लेकर अब गाजियाबादवासियों को रेलवे मंत्रालय की सकारात्मक प्रतिक्रिया का इंतजार है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस दिशा में कोई ठोस कदम उठाया जाएगा, जिससे गाजियाबाद और नोएडा के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us