/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/31/JhLOHjYPX93pZfFd2Wll.png)
पूर्व पार्षद जाकिर सैफी
इस महीने महाशिवरात्रि और शब ए बारात पर्व हैं। जिले में दोनों पर्व पर व्यवस्थाएं दुरूस्त रहे औऱ किसी तरह की गड़बड़ी असामाजिक तत्वों के द्वारा करके त्यौहारों के रंग में भंग न डाला जाए इसके लिए डीएम से मांग की गई है।
पूर्व पार्षद ने की डीएम से मांग
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/05/mPQDTy7Od3nPfskObzwM.jpg)
पूर्व पार्षद जाकिर सैफी ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। इसमें उन्होंने कहा है कि दोनों त्यौहार के मद्देनजर धार्मिक स्थलों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, शुद्ध जल और सफाई व्यवस्था का व्यापक स्तर पर प्रबंध होना चाहिए।
13 फरवरी को शब-ए-बारात
पूर्व पार्षद के मुताबिक 13 फरवरी को शब-ए-बारात का त्यौहार मनाया जाएगा। जिसमें मस्जिदों में रात भर विशेष नमाज का आयोजन किया जाता है। ऐसे में मस्जिदों के आसपास सफाई व्यवस्था के साथ बिजली व्यवस्था अत्यंत सुधार होना चाहिए, ताकि रात में नमाज के दौरान किसी भी नमाजी को इबादत करने में कोई परेशानी ना आए। उन्होंने कहा कि मस्जिद के आसपास गंदगी से निजात दिलाना भी बेहद जरूरी है।
श्रीदूधेश्वर नाथ के आसपास हों जरूरी इंतजाम
पूर्व पार्षद सैफी ने कहा कि उनके क्षेत्र में प्राचीन दूधेश्वर नाथ मंदिर है। जहां हर साल महाशिवरात्रि के मौके पर लाखों श्रद्धालु जलाभिषेक कर दर्शन करते हैं। ऐसे में उनके लिए सभी तरह की व्यवस्थाएं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सड़क की सफाई के साथ मरम्मत आवश्यक है। साथ ही पथ-प्रकाश यानि स्ट्रीट लाइट भी उच्च कोटि की होना चाहिए। ताकि श्रद्धालुओं को कोई समस्या ना हो । सैफी ने कहा कि क्षेत्र के अलावा जहां भी शिव मंदिर मौजूद हैं, वहां त्योहार से पहले प्रशासनिक स्तर पर विशेष प्रयास जरूरी हैं।
25 फरवरी को है महाशिवरात्रि का त्यौहार
उन्होंने बताएं कि इसके साथ ही 25 फरवरी को फाल्गुन माह की महाशिवरात्रि का त्यौहार है जिसके मद्देनजर विश्व प्रसिद्ध दूधेश्वर नाथ मंदिर सहित जनपद के सभी शिव मंदिरों में व्यापक स्तर पर व्यवस्था होना जरूरी है। लाखों शिव भक्त जल अर्पण करेंगे ऐसे में शुद्ध गंगाजल की व्यवस्था करना भी बेहद जरूरी है। गौरतलब है कि हिंदू और मुस्लिम समुदाय के दो त्यौहार लगभग साथ-साथ पढ़ रहे हैं ऐसे में शासन प्रशासन पूंजी तरह से सजग और सतर्क दिखाई दे रहा है जिसकी तैयारियां भी शुरू कर दी गई है।
दोनों त्योहारों के लिए प्रशासन ने शुरू की तैयारी -डीएम
वही संबंध में जिलाधिकारी दीपक मीणा ने आश्वासन देते हुए कहा कि दोनों ही तैयारी के लिए जिला प्रशासन ने आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी है निश्चित रूप से दोनों ही त्योहार पर धार्मिक स्थलों के आसपास व्यवस्थाएं उच्च कोटि की होगी।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)