Advertisment

Demand: तहसील रजिस्ट्री ऑफिस में बुजुर्गों के लिए लिफ्ट की जरूरत

रजिस्ट्री ऑफिस हर दिन हजारों नागरिकों की आवाजाही का केंद्र होता है। यहाँ संपत्ति से जुड़े दस्तावेजों के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुँचते हैं। इनमें काफी संख्या बुजुर्गों और शारीरिक रूप से असक्षम नागरिकों की होती है। लेकिन यह दुखद है कि इतनी महत्वपूर्ण जगह

author-image
Syed Ali Mehndi
Untitled design_20250910_175451_0000

सदर तहसील गाजियाबाद

गाजियाबाद,वाईबीएन संवाददाता 

रजिस्ट्री ऑफिस हर दिन हजारों नागरिकों की आवाजाही का केंद्र होता है। यहाँ संपत्ति से जुड़े दस्तावेजों के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुँचते हैं। इनमें काफी संख्या बुजुर्गों और शारीरिक रूप से असक्षम नागरिकों की होती है। लेकिन यह दुखद है कि इतनी महत्वपूर्ण जगह पर बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी है।

लिफ्ट बड़ी समस्या

रालोद के वरिष्ठ नेता सरदार इंद्रजीत सिंह टीटू ने कहा कि सबसे बड़ी समस्या है लिफ्ट की अनुपलब्धता। रजिस्ट्री ऑफिस कई मंजिलों पर फैला हुआ है और नागरिकों को ऊपर-नीचे जाने में भारी कठिनाई होती है। जिन बुजुर्गों को घुटनों या पैरों में दर्द है, उनके लिए यह किसी यातना से कम नहीं। यदि तुरंत समाधान नहीं निकाला गया, तो किसी भी दिन गंभीर हादसा हो सकता है।गाजियाबाद से सरकार को हर साल करोड़ों रुपये का राजस्व मिलता है। सेक्टर दरें ऊँची होने की वजह से स्टांप ड्यूटी से सरकार को पर्याप्त आमदनी होती है। लेकिन इसके बावजूद नागरिकों को आवश्यक सुविधाएँ नहीं मिल रही हैं। रजिस्ट्री कराने वालों के साथ अक्सर उनके परिवारजन भी आते हैं। छोटे-छोटे लेखपाल कार्यालयों में बैठने की उचित व्यवस्था तक नहीं है।

बुजुर्ग और विकलांग 

यह समस्या केवल सुविधा की नहीं, बल्कि मानवीय संवेदना की भी है। विकलांग और बुजुर्ग नागरिकों को सम्मानजनक वातावरण उपलब्ध कराना प्रशासन की जिम्मेदारी है। प्राथमिकता के आधार पर तहसील परिसर में लिफ्ट की व्यवस्था की जानी चाहिए।जिलाधिकारी और संबंधित विभागों को चाहिए कि इस विषय को गंभीरता से लें और शीघ्र कार्रवाई करें। साथ ही, बुनियादी ढांचे के सुधार के लिए व्यापक योजना बनाई जाए, ताकि गाजियाबाद जैसे बड़े शहर में नागरिकों को असुविधा न झेलनी पड़े। प्रशासन की सजगता ही जनता का विश्वास बढ़ाती है।

Advertisment
Advertisment