Advertisment

Demand :डी ब्लॉक मार्केट का दुकानदारों ने लगाई महापौर से गुहार

नगर निगम और दुकानदारों के बीच टैक्स से जुड़ी समस्याएं खत्म होने का नाम नहीं ले रही है जिसके अंतर्गत लगातार नगर निगम अधिकारियों महापौर एवं अन्य जिम्मेदार लोगों से दुकानदार अलग-अलग..

author-image
Syed Ali Mehndi
नगर निगम नोटिस

नगर निगम नोटिस

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता

नगर निगम और दुकानदारों के बीच टैक्स से जुड़ी समस्याएं खत्म होने का नाम नहीं ले रही है जिसके अंतर्गत लगातार नगर निगम अधिकारियों महापौर एवं अन्य जिम्मेदार लोगों से दुकानदार अलग-अलग माध्यम से गुहार लगा रहे हैं इसका नजारा एक बार फिर डी ब्लॉक मार्केट कवि नगर में दिखाई दिया।

 नोटिस से दुकानदार परेशान 

इस संबंध में व्यापारी एवं रालोद नेता इंद्रजीत सिंह टीटू ने बताया कि डी ब्लॉक मार्केट कवि नगर के छोटी दुकान के मालिक उनके पास पहुंचे और अपनी व्यथा बताइए कि अचानक से एक बड़ी मात्रा के नोटिस नगर निगम द्वारा पहुंचे हैं रकम अदा करने के लिए और किराए में उम्मीद से अधिक बढ़ोतरी कर दी गई है।

 पहुंचे महापौर के द्वार

सभी साथी दुकानदारों की बात सुनने के बाद अखिल भारतीय औद्योगिक एवं व्यापार महासभा के पदाधिकारी महापौर सुनीता दयाल से समय लेकर मिले व्यापार मंडल द्वारा लिखित में एक अपनी सारी बात कही महापौर से महापौर ने बड़े धैर्य से व्यापार मंडल के पदाधिकारी की और व्यापारियों की बात को सुना और पूर्ण आश्वासन दिया कि जो अधिक से अधिक मदद में कर सकूंगी नगर निगम का भी ध्यान रखते हुए और व्यापारी के हितों का ध्यान रखते हुए मेरा हर संभव प्रयास रहेगा इसके निवारण का किया जाये।

 थम नहीं रहा है द्वंद 

नगर निगम और दुकानदारों के बीच टैक्स के मामले का द्वंद थमने का नाम नहीं ले रहा है जहां पहले भी कई धरना प्रदर्शन एवं विरोध प्रदर्शन किया जा चुके हैं लेकिन यह सिलसिला लगातार जारी है अब लगता है कि व्यापारियों ने इस मामले में नई रणनीति बनाने का काम शुरू कर दिया है जिसके चलते आगे कुछ दिनों में गाजियाबाद में काफी उथल-पुथल देखी जा सकती है।

यह रहे मौजूद 

Advertisment

महापौर से मिलते समय उपस्थित लोगों में रविंद्र चौहान संस्थापक अखिल भारतीय औद्योगिक एवं व्यापार महासभा राष्ट्रीय प्रवक्ता इंद्रजीत सिंह टीटू शुभम गुप्ता शुभम गुप्ता जी प्रदेश अध्यक्ष संजीव अरोड़ा प्रदेश संयोजक दिनेश शर्मा युवा महानगर अध्यक्ष एवं दुकानदार मित्र मौजूद रहे।

Advertisment
Advertisment