Advertisment

Demonstration-जल निगम व प्रशासन के खिलाफ भोपुरा में प्रदर्शन

सेवाराम कसाना ने कहा कि दिल्ली वजीराबाद रोड से लेकर भोपुरा चौक और टीला मोड़ दिल्ली-99 तक की सड़क बेहद खराब स्थिति में है। जगह-जगह गड्ढे और धूल के गुबार से लोगों का चलना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में धूल की मात्रा इतनी बढ़ गई है कि

author-image
Subhash Chand
1001563313

सड़क पर प्रदर्शन करते स्थानीय निवासी Photograph: (Reporter)

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता 

सेवाराम कसाना ने कहा कि दिल्ली वजीराबाद रोड से लेकर भोपुरा चौक और टीला मोड़ दिल्ली-99 तक की सड़क बेहद खराब स्थिति में है। जगह-जगह गड्ढे और धूल के गुबार से लोगों का चलना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में धूल की मात्रा इतनी बढ़ गई है कि लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। कई बार शिकायत करने के बावजूद जिला प्रशासन और जल निगम ने कोई कदम नहीं उठाया। कसाना ने जिलाधिकारी से मांग की कि वह स्वयं इस मार्ग का निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि यदि हम गलत हैं तो हमें फांसी दे दो, लेकिन अगर हमारी बात सही निकली तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

जल्द हो सड़क निर्माण

ता दें कि भोपुरा टीला मोड़ रोड पर शुक्रवार को भारी संख्या में ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और जल निगम के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। यह विरोध प्रदर्शन भोपुरा गांव निवासी चौधरी सेवाराम कसाना के नेतृत्व में किया गया। ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और जल्द से जल्द सड़क निर्माण कराने की मांग की।

20251017_105356
सड़क पर लगा जाम Photograph: (Reporter)

जिला प्रशासन होगा जिम्मेदार

चेतावनी दी कि यदि दो दिनों के भीतर सड़क निर्माण कार्य और नियमित पानी के छिड़काव की व्यवस्था नहीं की गई तो भोपुरा चौक पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा। इस आंदोलन की पूरी जिम्मेदारी जल निगम और जिला प्रशासन की होगी।

Advertisment
Advertisment