/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/09/yg5sv60mJFXQs3qnRmAx.jpg)
गाजियाबाद के ट्रांस हिंडन इलाके में पार्क का लोकार्पण करते डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मोर्या और साथ में स्थानीय विधायक और कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा। फोटो-सचिन कुमार
टीएचए(गाजियाबाद), वाईबीएन संवाददाता।
उत्तर प्रदेश के Deputy सीएम केशव प्रसाद मौर्य रविवार दोपहर वसुंधरा गाजियाबाद पहुंचे। उन्होंने बच्ची श्रीति यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी याद में श्रीति पार्क का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि बच्चों और खासकर महिलाओं के लिए प्रदेश और केंद्र सरकार प्रतिबद्ध है। उनके मन सम्मान के लिए बीजेपी का हर कार्यकर्ता संकल्पित है।
डिप्टी सीएम की लोगों से अपील
पार्क का लोकार्पण करने के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बच्ची श्रीति यादव की याद में इस पार्क का निर्माण कराया गया है। इस बच्ची के निधन के बाद लोगों की स्मृति में पार्क हमेशा याद ताजा किए रखेगा। हम सभी इस पार्क के संरक्षण का विशेष ध्यान देंगे, तभी श्रीति यादव को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
पूर्व कैबिनेट मंत्री ने की अध्यक्षता
कार्यक्रम की अध्यक्षता यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे वरिष्ठ भाजपा नेता बालेश्वर त्यागी ने की जबकि मंच संचालन लोनी के पूर्व बीजेपी विधायक रहे रूप चौधरी ने की।
कैबिनेट मंत्री और सांसद ने भी किया याद
प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और साहिबाबाद विधायक सुनील कुमार शर्मा और गाजियाबाद सांसद अतुल गर्ग के अलावा महापौर श्रीमती सुनीता दयाल के अलावा गाजियाबाद विधायक संजीव शर्मा समेत बीजेपी के तमाम नेता और अधिकारियों ने श्रीति यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की।
ये भी रहे मौजूद
कार्यक्रम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मोर्या के अलावा कैबिनेट मंत्री और साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा, सांसद अतुल गर्ग, महापौर सुनीता दयाल, गाजियाबाद विधायक संजीव शर्मा, पूर्व डीजीसी महेंद्र सिंह मुदगल, पार्षद नीरज गोयल, राजकुमार सिंह, भगवान दास, सतेंद्र, के अलावा बीजेपी नेता सचिन सोनी भी मौजूद रहे।