/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/12/20250712_172756_0000-2025-07-12-17-29-36.jpg)
प्रेस वार्ता
गाजियाबाद,वाईबीएन संवाददाता
उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (यूपीसिडको) के अध्यक्ष और दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री वाईपी सिंह ने लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता में गाजियाबाद में चल रहे और प्रस्तावित विकास कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में 16.02 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न खेल सुविधाओं का विकास कराया जा रहा है।
खेल सुविधाओं का विस्तार
उनके अनुसार, स्पोर्ट्स स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रेनिंग ट्रैक, हॉकी ग्राउंड ट्रैक समेत कई सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा, जिसे 21 अगस्त 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। नगर निगम गाजियाबाद द्वारा स्टाम्प एवं पंजीकरण विभाग से संबंधित 4.17 करोड़ रुपये से निबंधन कार्यालय का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है। इसके अलावा समाज कल्याण विभाग द्वारा साहिबाबाद स्थित अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास में 77.61 लाख रुपये और भौपुरा छात्रावास में 61.71 लाख रुपये की लागत से मरम्मत एवं सुदृढ़ीकरण कार्य कराया जा रहा है। जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय, निडोरी में 1.94 करोड़ रुपये की लागत से रिनोवेशन तथा मोदीनगर तहसील में 60 लाख रुपये से वन स्टॉप सेंटर भवन का निर्माण भी शामिल है।
पर्यटन और सुरक्षा
वाईपी सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्तमान में अपराध नियंत्रण, अधोसंरचना विकास, धार्मिक स्थलों के संरक्षण और सांस्कृतिक धरोहरों को संजोने जैसे क्षेत्रों में राज्य ने उल्लेखनीय प्रगति की है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर, वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर, और बागपत में महादेव मंदिर के जीर्णोद्धार जैसे कार्य भी इसी नीति का हिस्सा हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश अब देश का दूसरा सबसे बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर वाला राज्य बन गया है, और सरकार का लक्ष्य विकास के प्रत्येक क्षेत्र में राज्य को अग्रणी बनाना है।पत्रकार वार्ता में पीके श्रीवास्तव (अधीक्षण अभियंता), महेंद्र सिंह (अधिशासी अभियंता) समेत भाजपा के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।