/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/05/wsfhlu55Zw5a6SSXRIdU.jpg)
शनिवार को प्रदेश के महानिदेशक आदित्य कुमार मिश्रा गाजियाबाद आए और फायर सर्विस के स्थानीय अफसरों के साथ बैठक कर यहां पेश आने वाली दिक्कतों और आग्निरोधक व्यवस्थाओं के लिए जरूरी उपकरणों और संसाधनों पर विस्तृत चर्चा की। डीजी ने अफसरों से गर्मी के सीजन में घटनाओं को तेजी से काबू करने के निर्देश भी दिए।
वैशाली-मोदीनगर फायर स्टेशनों का किया निरीक्षण
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/05/GlagNZmRizDhuetxeec7.jpg)
गाजियाबाद आगमन के दौरान डीजी मिश्रा ने वैशाली और मोदीनगर फायर स्टेशनों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद अग्निरोधक उपकरणों और संसाधनों की भी पड़ताल की। डीजी आदित्य कुमार मिश्रा ने इस दौरान अधिकारियों से उनकी उपकरणों और संसाधनों की जरूरतों पर भी बात की।
कर्मचारी-अफसरों से उनकी समस्याओं पर भी चर्चा
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/05/Nmc3C486TwB92LhLVQri.jpg)
डीजी ने अपने दौरे के बीच फायर सर्विस कर्मियों का एक सम्मेलन में भी शिरकत की। जिसमें विभाग और डयूटी के अलावा कर्मियों और अफसरों की निजी समस्याओं की बाबत बातचीत कर उन्हें जल्द से जल्द सुलझाने का आश्वासन भी दिया।
पुलिस कमिश्नर भी रहे मौजूद
महानिदेशक फायर सर्विस के दौरे के दौरान जिले के पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा के अलावा मुख्य फायर सर्विस अधिकारी राहुल पाल समेत जिले के सभी फायर स्टेशन ऑफिसर भी मौजूद रहे।
आज दिनांक 5.4.2025 को श्री आदित्य कुमार मिश्रा महानिदेशक अग्निशमन तथा आपात सेवा उत्तर प्रदेश लखनऊ महोदय द्वारा कमिश्नरेट गाजियाबाद के फायर स्टेशन मोदीनगर एवं फायर स्टेशन वैशाली का भ्रमण/निरीक्षण किया गया भ्रमण के दौरान उनके द्वारा गाजियाबाद में उपलब्ध फायर रिस्क के दृष्टिकोण से अग्निशमन विभाग की चुनौतियों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई एवं फायर स्टेशनों पर उपलब्ध सभी संसाधनों के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए उनके संचालन एवं कार्य क्षमता के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई l साथ ही फायर स्टेशन वैशाली पर उपस्थित अग्निशमन सेवा के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ सम्मेलन किया गया जिसमें उनके द्वारा सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की व्यक्तिगत /विभाग की समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर उनका शीघ्र निस्तारण किए जाने हेतु अवगत कराया गया l सभी अधिकारी /कर्मियों को फायर सीजन के दौरान पूर्ण सतर्कता बरतने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए l इस दौरान श्री अजय कुमार मिश्र पुलिस आयुक्त गाजियाबाद महोदय श्री अमन शर्मा उपनिदेशक फायर सर्विस सहायक पुलिस आयुक्त मुख्य अग्निशमन अधिकारी एवं फायर स्टेशनों के प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे l