/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/13/uFfRKQjw3E54T8VG1EH1.jpg)
सरकारी अस्पताल में भीड़
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
गर्मी बढ़ने के साथ सरकारी अस्पताल में डायरिया के मरीजों का आंकड़ा पड़ गया है पिछली एक सप्ताह में मरीजों की संख्या दोगुनी हो गई है गाजियाबाद का तापमान पिछले सप्ताह 38 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया था गर्मी बढ़ने के साथ ही डायरिया के मरीजों में भी इजाफा हो रहा है।
दुगने हो गए मरीज
एमएमजी अस्पताल की ओपीडी में शनिवार को 1870 मरीज का पंजीकरण हुआ जिनमें 911 महिलाएं 681 पुरुष थे ओपीडी में वायरल बुखार और खांसी के साथ 20% मरीज डायरिया के आए अस्पताल में 278 बच्चों का पंजीकरण हुआ इसी तरह संयुक्त जिला चिकित्सालय में 741 की ओपीडी हुई इनमें 100 मैरिज डायरियां के थे दोनों अस्पतालों में डायरिया के 250 मरीज इलाज करने पहुंचे जबकि पिछले सप्ताह तक रोजाना यह आंकड़ा 100 के आसपास था।
बैक्टीरियल इनफेक्शन
इन मरीजों को ओपीडी से ही उपचार देकर ओआरएस का घोल पीने के लिए सलाह दी गई एमजी का वरिष्ठ फिजिशियन डॉक्टर आलोक रंजन का कहना है कि गर्मी के कारण बैक्टीरियल इंफेक्शन के मरीजों में डायरिया की परेशानी हो रही है इसमें उल्टी दस्त के साथ पेट दर्द सिर दर्द जैसे लक्षण देखने को मिल रहे हैं अभी मरीज की भर्ती की जरूरत नहीं पड़ी है बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विपिन उपाध्याय के मुताबिक गर्मी बढ़ने से बच्चों में भी डायरिया की शिकायत मिल रही है।
पेट दर्द की समस्या
फिलहाल बच्चों को ओपीडी से ही उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है डायरिया या शरीर 20% बच्चे प्रभावित हो रहे हैं इनमें अभी तक कोई गंभीर स्थिति नहीं है अभी केवल पेट दर्द के साथ तेज बुखार से पीड़ित बच्चों को ही भर्ती किया जा रहा है।पेट दर्द की समस्या देरी से ठीक हो रही है संयुक्त अस्पताल के फिजिशियन डॉक्टर राहुल वर्मा ने बताया कि इन दोनों बीमारी का पैटर्न भी बदल गया 5 साल के पहले तक पेट में दर्द जैसी बीमारी एक दिन में ठीक हो जाती थी लेकिन अब इसमें दो से तीन दिन का समय लगता है।
बाहर का खाना खतरनाक
लोगों को बैक्टीरियल इंफेक्शन हो रहा है कई बार लगातार पेट दर्द होने से डिहाइड्रेशन के परेशानी हो जाती है इसलिए बच्चों को आराम और खान-पान पर ध्यान रखना चाहिए। बाजार का भजन खतरनाक डॉक्टर का मानना है कि इन दिनों गर्मी के कारण बैक्टीरिया जलपान अपने इस मौसम में बाहर का खाना खतरनाक है इससे लोगों को परहेज करना चाहिए अधिक से अधिक पानी का सेवन करना चाहिए