Advertisment

Difficult : पीडीए जन पंचायत में फिर दिखाई दी सपा की गुटबाजी

समाजवादी पार्टी पीडीए कार्यक्रम के जरिए राजनीतिक हलचल मचाने की कोशिश कर रही है लेकिन गाजियाबाद में पार्टी के भीतर गुटबाजी देखने को मिल रही है जहां युवा टीम लगातार मैदान में है वही.

author-image
Syed Ali Mehndi
समाजवादी पार्टी की बैठक

सपा की बैठक

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता

पीडीए जन पंचयात कार्यक्रम का आयोजन कर समाजवादी पार्टी स्थानीय स्तर पर राजनीतिक हलचल बढ़ाने की कोशिश कर रही है लेकिन ऐसे में अनुभवी सपा नेताओं की दूरी किसी बडी गुटबाजी का अंदेशा व्यक्त कर रही है। सपा के कार्यक्रमों से जिस तरह से अनुभवीय वरिष्ठ नेताओं ने दूरी बनाई है उसको देखकर कहा जा सकता है कि सपा में गुटबाजी चरम स्तर पर पहुंच गई है।

पिछड़ों दलितों के साथ सपा 

जिला अध्यक्ष फैसल हुसैन ने अपने सम्बोधन में कहा कि समाजवादी पार्टी पिछड़ों,दलितों, अल्पसंख्यकों एवं महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा, स्वस्थ्य, शिक्षा, रोजगार के लिए कटिबद्ध है। इस सरकार ने अभी तक किसी भी तबके, किसी भी समाज के हित के लिए एक भी योजना नहीं बनाई हर व्यक्ति परेशान है ये हर हाल में लोकतंत्र को ख़त्म करना चाहते हैं ये चाहते है कि शूद्र फिर से अपनी वही जिंदगी जीने के लिए मज़बूर हो जाएँ जैसी संविधान लागु होने से पहले जिया करते थे। 

सपा की कल्याणकारी योजनाएं 

समाजवादी पार्टी की सरकार द्वारा दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों, छात्रों, किसानों, मज़दूरों, शिक्षकों, व्यापारियों, महिलाओं, युवाओं, बुज़ुर्गो के लिए किये गए कार्यो पर भी प्रकाश डाला उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी ने घर घर हेल्प 100 नंबर रानी लक्ष्मी भाई सम्मान, 1090 हेल्पलाइन, महिला पेंशन, कन्या विद्याधन, लैपटॉप, 108, 102, अम्बुलेंश सेवा जैसी सेवाएं समाजवादी पार्टी के द्वारा ही दी गईं। साथ ही समाजवादी पार्टी की सरकार द्वारा दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों, छात्रों, किसानों, मज़दूरों, शिक्षकों, व्यापारियों, महिलाओं, युवाओं, बुज़ुर्गो के लिए किये गए कार्यो पर भी प्रकाश डाला।

 वर्तमान सरकार जन विरोधी 

पूर्व दर्ज़ा प्राप्त मन्त्री रमेश प्रजापति व मोदीनगर से पूर्व प्रत्याशी प्रदेश सचिव कालूराम धामा ने वर्तमान सरकार को जनविरोधी बताया और कहा कि ये सरकार सिर्फ धर्म के नाम पर बांटने का काम कार रही है और बेरोजगारी, महंगाई, भुखमरी, अपराध पर काबू करने में विफल पूर्ण रूप से विफल रही है और सरकारी संपत्ति/कम्पनियां को अपने धन्ना सेठ मित्रों को कोड़ी के दामों में बेच रही है ताकि दलित, पिछड़ों का नौकरियों में मिल रहा आरक्षण छीना जा सके।

Advertisment

युवा टीम रही मौजूद 

उपस्थित सैकड़ों महिलाओं एवं ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए सुरेंद्र त्यागी, श्रावण त्यागी, सभासद प्रदीप शर्मा, विधानसभा महासचिव उत्तम त्यागी, समाजसेवी हरिदत्त कसाना, सतेन्द्र शर्मा, सचिन दीक्षित, विधानसभा अध्यक्ष युवजन सभा पुनीत वर्मा, विधानसभा उपाध्यक्ष इस्लाम कस्सार, रिजवान कस्सार, राजेश जाटव, सुनील द्विवेदी, सुनील शर्मा, मनीष बंसल, आबिद सुहाना, अभिषेक खन्ना, आरिफ मलिक, शोएब मलिक आदि ने मुख्य रूप से चर्चा में अपने विचार रखे।

Advertisment
Advertisment