/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/29/oEmCZ1cHMQ8BWdqgUWyP.jpg)
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता। हिंडन एयरपोर्ट से सोमवार को एक और नई कनेक्टिविटी की शुरुआत हो गई, जब एयर इंडिया एक्सप्रेस की सीधी उड़ान ने पिंक सिटी जयपुर के लिए उड़ान भरी। सुबह 7:30 बजे रवाना हुए इस विमान में कुल 88 यात्री सवार थे। वहीं, जयपुर से हिंडन पहुंचे विमान में 165 यात्री आए। इस नई सेवा को लेकर यात्रियों में उत्साह देखा गया।
यह सेवा सप्ताह में चार दिन सोमवार, मंगलवार, बुधवार और गुरुवार उपलब्ध होगी। जयपुर अब हिंडन एयरपोर्ट से जुड़ने वाला 13वां शहर बन गया है। इससे पहले मार्च में एयर इंडिया एक्सप्रेस ने हिंडन से सात प्रमुख शहरों के लिए व्यावसायिक उड़ानों की शुरुआत की थी।
हिंडन एयरपोर्ट की बढ़ती महत्ता
जयपुर से आई पहली उड़ान के साथ भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन भी हिंडन एयरपोर्ट पहुंचे। उन्होंने एयरपोर्ट की सुविधाओं की सराहना करते हुए कहा, "यह मेरा पहली बार हिंडन एयरपोर्ट आना है और यहां अपार संभावनाएं हैं। इससे न केवल गाजियाबाद, बल्कि पूरे एनसीआर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बिहार और पूर्वांचल के यात्रियों को लाभ मिलेगा।"
यह भी पढ़ें: दूधेश्वर नाथ कॉरिडोर निर्माण कार्य में तेजी, दुकानों का सर्वे कार्य लगभग पूरा
वाराणसी और पटना के लिए भी उड़ानें तय
एयर इंडिया एक्सप्रेस एक मई से हिंडन से वाराणसी और पटना के लिए भी सीधी उड़ान सेवा शुरू कर रहा है। ये दोनों उड़ानें सप्ताह के सातों दिन उपलब्ध रहेंगी।
वाराणसी के लिए पहली उड़ान एक मई को सुबह 11:05 बजे रवाना होगी और 11:40 बजे हिंडन पहुंचेगी। वापसी की उड़ान दोपहर 1:35 बजे हिंडन से उड़ेगी और 3:10 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वहीं, पटना के लिए विमान सुबह 11:50 बजे उड़ान भरेगा और 1:40 बजे हिंडन पहुंचेगा। वापसी में यह 2:25 बजे हिंडन से उड़ान भरेगा और शाम 4:10 बजे पटना पहुंचेगा।
जम्मू की उड़ान फिलहाल स्थगित
गौरतलब है कि हिंडन से जम्मू के लिए भी उड़ान सेवा शुरू की गई थी, लेकिन यह फिलहाल तीन सप्ताह से रद्द है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही यह सेवा भी दोबारा शुरू की जाएगी। हिंडन एयरपोर्ट की बढ़ती कनेक्टिविटी न केवल गाजियाबाद बल्कि पूरे उत्तर भारत के लिए हवाई यात्रा को और सुविधाजनक बना रही है।