Advertisment

Disappointment : तहसील दिवस: बहुत नाइंसाफी है, शिकायतें 135, निस्तारण सिर्फ 13 का

तहसील दिवस में सरकारी अमला जुटा। एक विधायक भी मौजूद रहे। मगर, नतीजा ये निकला कि सिर्फ 10% लोगों का समस्याओं का ही मौके पर निस्तारण हो सका। शिकायतकर्ता तो गाजियाबाद की तीन तहसीलों के थे। मगर, विधायक सिर्फ गाजियाबाद विधानसभा के।

author-image
Syed Ali Mehndi
Tehsil diwas

सम्पूर्ण समाधान दिवस

गाजियाबाद आईबीएन संवाददाता।

शनिवार को गाजियाबाद तहसील में सरकारी अमला जुटा रहा। गाजियाबाद के विधायक संजीव शर्मा भी मौजूद रहे। मगर, नतीजा देखिये कि सिर्फ 10% लोगों की समस्याओं का मौके पर निस्तारण हो सका। ये हाल तब जबकि 135 शिकायतें अफसर-जनप्रतिनिधि के सामने पहुंचीं।सिर्फ 13 समस्याओं का ही निस्तारण हुआ।

सदर : 38 में से 6 निस्तारित 

सदर विधायक संजीव शर्मा की अध्यक्षता में सदर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस मनाया गया। इस दौरान कुल 38 शिकायतें प्राप्त हुई और मौके पर 06 का निस्तारण किया गया। विधायक संजीव शर्मा ने इस मौके पर सभी अधिकारियों को जनता के कार्यों में कोताही ना बरतने एवं उनका सहयोग,मदद करने के लिए कहा। इस मौके पर एडीएम सिटी, एसडीएम सदर, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी,कर्मचारी उपस्थित रहे।

मोदीनगर : 56 में से 5 निस्तारित 

 जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में मोदीनगर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस मनाया गया। इस दौरान कुल 56 शिकायतें प्राप्त हुई और मौके पर 05 का निस्तारण किया गया। जिलाधिकार ने इस मौके पर कहा कि शिकायत के निस्तारण उपरान्त सम्बंधित से फीड़बैक लेना भी सुनिश्चित किया जाएं।इस मौके पर जीडीए सचिव, मुख्य विकास अधिकारी, एसडीएम मोदीनगर, सीएमओ, एसीपी मोदीनगर, तहसीलदार आदि लोग मौजूद रहे।

लोनी : 41 में से सिर्फ दो निस्तारित  

एसडीएम लोनी राजेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में लोनी तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस मनाया गया। इस दौरान कुल 41 शिकायतें प्राप्त हुई और मौके पर 02 का निस्तारण किया गया। आगामी सम्पूर्ण समाधान दिवस से पूर्व शेष शिकायतों का निस्तारण करने के लिए सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया। इस मौके पर एसीपी लोनी, ईओ, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisment

 यानी कि पूरा सरकारी अमला दिन भर जुटा रहा और नतीजा यह निकला कि 10% लोगों का यही मौके पर निस्तारण हो सका।इस प्रकार जनपद गाजियाबाद की तीनों तहसीलों में 135 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 13 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।

Advertisment
Advertisment