Advertisment

खुलासा - गाजियाबाद Police ने किया 70 लाख की चोरी की घटना का खुलासा

गाजियाबाद पुलिस ने सूर्य नगर में 70 लाख की चोरी का खुलासा कर दिया है, जिसमें आरोपी चोर से लगभग 65 से 70 लाख रुपए मूल्य के डायमंड व स्वर्ण आभूषण और 4,70,000 रुपए की नगदी बरामद करी

author-image
Rahul Sharma
एडिट
फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

फोटो- जर्नलिस्ट सुनील कुमार

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता 

गाजियाबाद में पिछले कुछ दिनों में चोरी लूट की वारदातों में वृद्धि देखी गई है।

क्या था मामला 

अभी हाल ही में 12 फरवरी को सूर्य नगर साहिबाबाद लिंक रोड निवासी तरुण महेश्वरी के घर चोरों ने अपना हाथ साफ करा था, चोरों ने बड़े ही शातिर तरीके से घर की रेकी कर घर से लगभग 65 से 70 लाख रुपए मूल्य के डायमंड व स्वर्ण आभूषण और लगभग 5 लाख रुपए की नगदी पर हाथ साफ कर दिया था, 

अभियुक्त है नशे की लत के शिकार

गिरफ्तार अभियुक्त रफीक ने बताया कि रफीक और उसका भाई जमील दोनों नशे की लत के आदि थे नशे का सामान खरीदने के लिए जब इनके पास पैसे खत्म हो जाते थे तो यह घरों की रेकी कर करते थे और घर में घुसकर चोरी को अंजाम दे दिया करते थे रफीक ने बताया कि चुराए गए सामान को या तो यह किसी सुनार को या राह चलते हुए लोगों को किसी भी भाव बेच दिया करते थे।

गाजियाबाद के 64 परीक्षा केंद्र है शिक्षा विभाग के लाइव कैमरे की निगरानी में

Advertisment

कैसे दिया चोरी को अंजाम 

पकड़े गए चोर रफीक ने बताया कि 12 फरवरी की सुबह तड़के अंधेरे का फायदा उठाकर रफीक व उसके भाई जमील ने गाजियाबाद की सूर्य नगर कॉलोनी जो दिल्ली सीमा से लगी हुई है उसके एक मकान में तीसरी मंजिल पर दाखिल होते हैं।

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

रफीक का भाई जमील मकान के अंदर दरवाजे का ताला तोड़कर घुस जाता है और अलमारी में रखें सोने चांदी, डायमंड के कीमती आभूषण व नगदी चुरा लेता है, वही रफीक ने बताया कि जिस समय जमील घर में चोरी कर रहा था तब रफीक मकान से कुछ ही दूरी पर आने जाने वाले राहगीरों पर नजर रखे हुए था।

देश में सीबीएसई की परीक्षा आज से शुरू हो चुकी है, नकल विहीन परीक्षा है संकल्प

Advertisment

फरार होने की थी योजना 

रफीक ने बताया कि जब उसका भाई सारा सामान चोरी कर उसके पास आ गया तो दोनों भाई चोरी के सभी गहने व नगदी को लेकर शहर से फरार होने के मौके को ढूंढ रहे थे लेकिन पुलिस की सक्रियता और सर्विलांस से बच नहीं पाए, गाजियाबाद पुलिस रफीक को धर दबोचा और उसका भाई जमील फरार हो गया।

सीसीटीवी कैमरे खंगाले

प्रेस वार्ता में डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने बताया कि चोरी की घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर टीमों का गठन किया और पुलिस ने घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू किया।

जरा याद करो कुर्बानी, 14 फरवरी को सूना रहा शहीद पथ

खबरियों के नेटवर्क ने दिया सूत्र

पुलिस ने अपने सूत्रों के नेटवर्क सक्रिय किया जिसके परिणाम सूत्रों की सटीक निशान देही पर रफीक निवासी दिल्ली को रामपुरी रेलवे लाइन के पास से मय माल गिरफ्तार कर लिया गया वहीं उसका भाई जमील अभी भी फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है।

Advertisment
Advertisment
Advertisment