/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/11/pwEXU7lbZrwTBniwLUSh.jpg)
साहिबाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहननगर स्थित जीएसटी कार्यायल परिसर में किसी बात को लेकर महिला और पुरूष अधिवक्ता में मारपीट हो गई। किसी ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।
ये है मामला
मोहननगर स्थित जीएसटी विभाग के दफ्तर में दिल्ली निवासी एक महिला और पुरूष अधिवक्ता अपने-अपने क्लाइंट के साथ आए थे। इसी दौरान दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। नौबत ये आ गई कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इसी दौरान किसी ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वीडियो में महिला से मारपीट
वीडियो में पुरूष अधिवक्ता महिला अधिवक्ता के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दे रहा है। कुछ लोग रोक रहे हैं। मारपीट में महिला अधिवक्ता घायल भी हो गई।
पुलिस दोनों पक्षों को लाई कोतवाली
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को लेकर कोतवाली आ गई। वहां दोनों ही पक्षों ने एक-दूसरे पर अलग-अलग आरोप लगाए और खुद को निर्दोष बताया।
ये बोले एसीपी
एसीपी साहिबाबाद रजनीश उपाध्याय की मानें तो दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है। पूरे मामले की जांच की जा रही हैय़ जो तथ्य सामने आएंगे उनके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।