Advertisment

Dispute: मुख्य सचिव आ रहे, समाधान  निकलेगा या होगा घमासान?

सूबे के मुख्य सचिव पर बीजेपी के विधायक ने गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। वो गाजियाबाद में आ रहे हैं। पैंठ-साप्ताहिक बाजार वाले मामले पर उनके आने से हल निकलेगा या घमासान होगा ये बड़ा सवाल है।

author-image
Rahul Sharma
sawachh-1
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता

बीजेपी के विधायक नंदकिशोर गूर्जर ने प्रदेश के प्रिंसिपल सेक्ट्ररी पर जहां शुक्रवार को पैसे लेकर पोस्टिंग के आरोप लगाए, वहीं शनिवार को मुख्य सचिव गाजियाबाद आ रहे हैं। हालाकि निगम ने इस दिशा में आज बैठक कर पैंठ बाजारों के चिंहिकरण के निर्देश दे दिए। लेकिन सवाल ये कि क्या कल चीफ सेक्ट्ररी के आने पर कोई विवाद होगा या दुकानदारों की समस्या का समाधान होगा ?

आ रहे हैं मुख्य सचिव

muhalla

मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह शनिवार को गाजियाबाद में स्वच्छ मुहल्ला स्कवायड और MY GNN App की शुरुआत करने आ रहे हैं।सुबह 11 बजे लोहिया नगर के हिंदी भवन में नगर निगम कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। हालाकि निगम जल्द चिंहिकरण कर बाजारों के लिए स्थाई जगह मुहैया कराने की बात कह रहा है। लेकिन देखना होगा कि नाराज बीजेपी के विधायक या पैंठ बाजार और साप्ताहिक बाजार के दुकानदार कोई विरोध न दर्ज करा दें।

पुलिस ने किए हैं सुरक्षा के इंतजाम

जानकारी के मुताबिक मुख्य सचिव के आगमन पर पुलिस ने सुरक्षा कड़े इंतजाम किए हैं। ताकि सरकारी आयोजन में किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न न हो।  

बीजेपी विधायक ने लगाए थे गंभीर आरोप

nandkishor

सूबे के प्रमुख सचिव पर बीजेपी के लोनी क्षेत्र से विधायक नंदकिशोर गूर्जर ने आरोप लगाया था कि वो भ्रष्ट हैं। आरोप था कि वो ट्रांसफर पोस्टिंग के नाम पर भी पैसे ले रहे हैं। उनके साथ-साथ नंदकिशोर ने जिले के पुलिस कमिश्नर पर भी आरोपों की बौछार की थी।

Advertisment

निगम ने की बैठक

bethak

शुक्रवार को नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने निगम अफसरों के साथ बैठक कर सभी को निर्देश दिए कि वे साप्ताहिक बाजारों को लगाने के ले जगह का चिंहिकरण करें। ताकि जल्द से जल्द उनके बाजारों का संचालन भी हो जाए और जाम की समस्या से भी मुक्ति मिल जाए। आयुक्त ने सभी जोनल अफसरों को अपने-अपने क्षेत्र की रिपोर्ट जल्द से जल्द देने को कहा है।

जोनल स्तर पर बनेंगी सर्वे टीम

साप्ताहिक बाजार के लिए स्वास्थ्य विभाग और जोनल की टीमें संयुक्त रूप से सर्वे का काम करेंगी। इसके रिपोर्ट मिलते ही निगम जगहों के चिंहिकरण को हरी झंडी देकर बाजारों का संचालन शुरू कराएगा।

पॉलिसी भी बनेगी

नगर आयुक्त ने दावा किया कि गाजियाबाद नगर निगम और टाउन वेंडिंग कमेटी पॉलिसी बनाएंगी। साथ ही ऐसे स्थान को भी चिन्हित किया जाएगा, जहां पर अस्थाई रूप से बाजारों को लगाया जा सकता है।

Advertisment

5 दिन में देनी होगी सर्वे रिपोर्ट

अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव ने बताया कि गाजियाबाद नगर निगम महापौर और नगर आयुक्त के निर्देश पर साप्ताहिक बाजार के लिए कार्य योजना बना रहा है जिसमें ऐसे स्थानों को शहर में चिन्हित किया जाएगा, जहां पर अस्थाई समाधान पथ विक्रेताओं को दिया जाए।समस्त ज़ोन की टीम लगभग 5 दिन के भीतर सर्वे करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

13 फरवरी को सर्वे रिपोर्ट पर चर्चा

अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव ने बताया कि वेंडिंग कमेटी और निगम की टीम की सर्वे रिपोर्ट पर 13 फरवरी को टाउन वेंडिंग कमेटी के माध्यम से प्रस्तावों पर चर्चा करते हुए निर्णय लिया जाएगा।l

Advertisment
Advertisment