/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/01/lpAwXVdL4sa7O20Siq74.jpg)
वेस्ट अफ्रीका के सिएरा लियोन में भारतवंशियों की एक सभा को संबोधित करते और एयरपोर्ट से संग लाइबेरिया के लिए सांसदों संग रवाना होते स्थानीय सांसद अतुल गर्ग।
ऑपरेशन सिंदूर के तहत देश के 51 सांसद दुनिया के अलग-अलग देशों की धरती पर दौरा कर रहे हैं। यूपी से गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग को सांसदों के इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल होने का मौका मिला है। रविवार को वेस्ट अफ्रीका के फ्रीटाउन स्थित सिएरा लियोन में सांसद अतुल गर्ग ने भारतवंशियों के एक कार्यक्रम में विदेशी धरती पर अपने देसी स्टाइल में समां बांध दिया। अपने भाषण के दौरान न सिर्फ सांसद ने आज के भारत की तस्वीर साझा की, बल्कि अपने चिर-परिचित अंदाज में विदेशी धरती पर बैठे लोगों के साथ अपने अनुभव भी साझा किए।
मिट्टी के रिश्ते की याद दिलाई
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/01/UO14wdQXyNYe9tzFbJG9.jpg)
विदेशी धरती पर रहने वाले भारतीयों को सांसद ने न सिर्फ मिट्टी से जुड़ी यादों और भारतीय संस्कृति की याद दिलाई, बल्कि ये भी बताया कि जब-जब प्रवासी भारतीयों को मदद की जरूरत पड़ी कैसे भारत ने विदेशी सरजमीं पर भी उनकी सुरक्षा और उनके आत्म-सम्मान की लड़ाई में सहयोग किया।
देसी अंदाज में विदेशी भारतीयों को दिया न्यौता
सांसद अतुल गर्ग विदेशी धरती पर भारतवंशियों से मिले प्यार, दुलार और अपनेपन से इस कदर भाव-विभोर हुए कि उन्होंने देसी स्टाइल और अपने चिर-परिचित अंदाज में मंच से भारतवंशियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपके द्वारा मिले प्रेम का कर्ज तो हम उतार नहीं सकते। मगर, इसका ब्याज उतारने के लिए आप जब भी भारत आंएंगे तो उतारने का प्रयास जरूर होगा।
विदेश में बैठा एक-एक भारतवंशी भारतीय राजदूत
भारत में पाकिस्तान के आतंक पर बोलते हुए सांसद ने कहा कि विदेशी धरती पर बैठा हर भारतवंशी भारत का राजदूत है। हर किसी के साथ भारत के 140 करोड़ भारतीय हैं। उन्होंने कहा कि अब भारत पहले वाला भारत नहीं है। अब वो हथियारों का निर्माता भी है। अब हथियारों के लिए किसी पर निर्भर नहीं है। हमने बता दिया है कि हम अपने किसी भी दुश्मन को उसकी भाषा में जवाब देने का माद्दा रखते हैं।