Advertisment

Dog Bite: पिटबुल के काटने से सुधीर हुआ घायल, शिकायत की तो मालिक ने बुरी तरह पीटा

गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र के गांव रजापुर में गली में घूम रहे पालतू पिटबुल ने दर्जी सुधीर कुमार पर हमला बोल दिया। पिटबुल ने सुधीर की हथेली और अंगुली काटकर उन्हें लहूलुहान कर दिया। करीब पांच मिनट तक पिटबुल उन पर हमला करता रहा। किसी तरह

author-image
Akash Garg
कुत्ते ने व्यक्ति को काटा

कुत्ते ने व्यक्ति को काटा Photograph: (Social media )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाई बी एन संवाददाता 

यह भी पढ़ें: आवास विकास में हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा

गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र के गांव रजापुर में गली में घूम रहे पालतू पिटबुल ने दर्जी सुधीर कुमार पर हमला बोल दिया। पिटबुल ने सुधीर की हथेली और अंगुली काटकर उन्हें लहूलुहान कर दिया। करीब पांच मिनट तक पिटबुल उन पर हमला करता रहा। किसी तरह उन्होंने अपनी जान बचाई और पिटबुल के मालिक के घर पहुंचकर विरोध जताया।

यह भी पढ़ें: ट्रक ने रौंदा, बाइक सवार दो युवकों की मौत

मालिक से शिकायत की तो कर दी पिटाई

आरोप है कि विरोध पर कुत्ते के तीन मालिकों ने उन पर हमला कर दिया। पिता को बचाने आए दो बेटों के साथ भी मारपीट कर घायल कर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्रों सहित तीन के खिलाफ मारपीट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें: Moradabad: एसडीओ के लिए वसूली करते हुए संविदा बिजली कर्मी 30 हजार के रिश्वत में पकड़ाया, एफआईआर दर्ज

सुधीर कुमार राजपुर गांव में करते हैं दर्जी का काम 

रजापुर में सुधीर कुमार की कपड़े की सिलाई की दुकान है 23 फरवरी की सुबह वह घर से दुकान के लिए पैदल निकले थे। इसी दौरान गली में घूम रहे पिटबुल कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया था। आरोप है कि घटना के बाद पिटबुल के मालिक सुनील कुमार और उनके बेटे सचिन और प्रियांशु ने उन पर फैसला करने का दबाव बनाया। पुलिस से शिकायत करने की बात पर तीनों आरोपियों ने सुधीर कुमार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

Advertisment

यह भी पढ़ें: आईजी पीएसी के आवास पर संतरी की सरकारी राइफल की गोली से मौत

मौके पर पहुंची पुलिस ने कराया अस्पताल में भर्ती 

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराया। घायल सुधीर कुमार ने बताया कि पिटबुल का रजिस्ट्रेशन भी नहीं है। कविनगर पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर शांति भंग की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसीपी कविनगर स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

क्या कहता है नगर निगम 

उपमुख्य पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ.अनुज सिंह ने बताया कि पिटबुल नस्ल के कुत्तों का पंजीकरण बंद हो चुका है। संभावना है कि रजापुर में हमला करने वाला पिटबुल पूर्व से पंजीकृत हो। मामले की जांच कराई जाएगी। पंजीकरण नहीं पाया गया तो जुर्माना व अन्य विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment
सुरभि रावत: पीएफए karykarta
सुरभि रावत: पीएफए कार्यकर्ता Photograph: (Social media )

क्या कहती हैं पीएफए कार्यकर्ता सुरभि रावत

जब इस बारे में पीपल फॉर एनिमल की सदस्य सुरभि रावत से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पिटबुल एक अटैकिंग ब्रीड है। अगर कोई इस तरह के कुत्ते को पलटा है तो पहले कुत्ते की ट्रेनिंग कराई जानी चाहिए। साथ ही फेस मास्क भी पहनाया जाना चाहिए। ताकि कुत्ता किसी को भी नुकसान न पहुंचा सके।

Advertisment
Advertisment