Advertisment

Dahej uatpidan: वैज्ञानिक बता डॉक्टर से की शादी, टाटा सफारी समेत 35 लाख दहेज लिया फिर फ्लैट की मांग के लिए उत्पीड़न

एक लेडी डॉक्टर से वैज्ञानिक बताकर दहेज में टाटा सफारी समेत 35 लाख रूपये दहेज में ले लिया। कुछ समय बाद परिवार ने विवाहिता का उत्पीड़न किया और फिर फ्लैट देने का दबाव बनाया गया।

author-image
Neeraj Gupta
Indirapuram
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन, बाईबीएन संवाददाता। एक लेडी डॉक्टर से वैज्ञानिक बताकर दहेज में टाटा सफारी समेत 35 लाख रूपये दहेज में ले लिया। कुछ समय बाद परिवार ने विवाहिता का उत्पीड़न किया और फिर फ्लैट देने का दबाव बनाया गया। रोज रोज के झगड़ों से त्रस्त लेडी डॉक्टर ने पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। 

Dahej uatpidan: आईटी सेक्टर में कार्यरत युवती ने बैंक मैनेजर से की शादी, दहेज में लगाए 30 लाख फिर भी हुआ उत्पीड़न, FIR दर्ज

पिंक बूथ प्रभारी, शिप्रा सन सिटी थाना इंदिरापुरम गाजियाबाद में दी तहरीर में डा. निशा गौतम ने कहा कि 5 दिसंबर, 2023 को हालीवुड ड्रीम्स, वैशाली (वैशाली मेट्रो स्टेशन के पास), गाजियाबाद, में हेमांग कुमार जयंत से विवाह बहुत ही भव्य स्तर पर मनाया गया। विवाह और आयोजन स्थल का पूरा खर्च मेरे पिता और माता ने उठाया। हमने उनके रिश्तेदारों को आभूषण, नकद, कपड़े और उपहार वस्तुएं तथा उनकी मांग के अनुसार फर्नीचर के लिए पैसे दिए। मेरे माता-पिता ने दूल्हे और उनके परिवार की मांग के अनुसार अपनी सीमा से बाहर जाकर 35 लाख रुपये खर्च किए। इसके बावजूद हमें पूरे विवाह समारोह के दौरान ताने, व्यंग्य, अपशब्द सुनने पड़े। शादी के बाद हम उसके पिता के घर D-130, न्यू विजय नगर, गाजियाबाद आ गए। वहीं पर मुझे दूल्हे पक्ष की ओर से बहुत ही शत्रुतापूर्ण और क्रूर व्यवहार देखने को मिला। पति हेमांग कुमार जयंत और उसकी मां श्रीमती चंद्रावती और उसके पिता डल सिंह जयंत ने टाटा सफारी कार 15 लाख रूपये की मांग की। उसकी मां ने कई बार मुझे टाटा सफारी कार के लिए ताना मारा और कहा कि उनकी पिछली कार की लाइफ लगभग खत्म हो गई है और उन्हें नई कार चाहिए। उनके परिवार में यह नियम है कि जब कोई लड़का शादी करता है, तो वह दहेज में नई कार लाता है। लेकिन मेरे लड़के ने ऐसी गरीब लड़की से शादी की है, जो दहेज में कार नहीं दे सकती। पति की बहन पल्लवी जयंत ने मुझसे कहा कि जब तुम अपनी नौकरी पर वापस जाओ तो अपनी आधी तनख्वाह हर महीने मेरे खाते में डाल देना। 

फ्लैट की मांग के लिए किया जाने लगा शोषण

उसने 8 दिसंबर 2023 को मुझे ताना मारा कि मेरे पिता ने शादी के बाद मुझे एक फ्लैट दिया और फिर उसने मुझसे मांग की कि मेरे माता-पिता को दहेज में एक फ्लैट या एक कार भी देनी चाहिए। पति और परिवार वालों ने दहेज की मांग के लिए उत्पीड़न शुरू कर दिया। 8 अप्रैल 2024 को मैंने सेंट मार्चा अस्पलाल, बैंगलोर में जनरल सर्जरी विभाग में जूनियर कसल्टेंट के रूप में काम करना शुरू किया। शाम को, मेरे पति ने मुझे और मेरे माता-पिता को गाली देना शुरू कर दिया और मुझे नौकरी छोड़ने के लिए कहा क्योंकि इसमें सप्ताह में एक बार रात की शिफ्ट शामिल होगी। पहले बताया कि वे आईआईएससी, बैंगलौर में वैज्ञानिक के रूप में काम कर रहे हैं और उनका वेतन 16 लाख रुपये प्रति वर्ष है। इस प्रकार, हमारे साथ धोखाधड़ी की गई है क्योंकि हेमांग जयंत ने अपनी नौकरी और वेतन के बारे में शादी करने के लिए झूठ बोला। मेरे गर्भपात के दौरान, मेरे पति अक्सर मुझसे झगड़ा करते थे कि वे बाहर का खाना नहीं खा सकते और उन्होंने उस मुश्किल समय में मुझे अपने लिए खाना पकाने के लिए मजबूर किया, जबकि मुझे रक्तस्राव हो रहा था। मेरे गर्भपात को लेकर मुझे बहुत परेशान किया और मेरे साथ दुर्व्यवहार किया गया। 

डॉक्टर की चाय में थूक कर जबरन पिलाने पर मजबूर किया

Advertisment

उसने मुझ पर गर्म चाय फैकी और मेरे चेहरे पर थूका। जब में लेटी हुई थी, तो उसने अपने पैर से मेरे चेहरे और पेट पर कई बार लाल मारी। फिर उसने मेरी चाय में भी थूका और मुझे यह कहते हुए चाय पीने के लिए मजबूर किया कि यही है तेरी औकात। उसने मुझे तुरंत घर से निकल जाने के लिए कहा और फिर मुझे यह कहते हुए घर से बाहर निकलने के लिए मजबूर करने की कोशिश की कि इतना सब सुनने के बाद भी यही पड़ी है। जब स्थिति असहनीय और असुरक्षित हो गई, तो मुझे घरेलू हिंसा, गंभीर दुर्व्यवहार और दहेज की मांग के कारण घर छोड़ने ने के लिए मजबूर होना पड़ा। मैंने अपने घर के लिए टिकट बुक किया और जब मैं एयरपोर्ट पहुंची, तो वह एयरपोर्ट पर आ गया और मेरे साथ एयरपोर्ट पर सरेआम लड़ाई की और दुर्व्यवहार किया। 

इनके खिलाफ दर्ज हुई दहेज और घरेलू हिंसा में FIR 

पति हेमांग कुमार जयंत, डल सिंह ससुर, श्रीमती पन्द्रावती सास समस्त निवासी डी 130 नया विजय नगर गाजियाबाद, श्रीमती पल्लवी (ननद) निवासी ब्रह्मपुत्र एन्कलेव प्रताप विहार गाजियाबाद ‌द्वारा दहेज में एक फ्लैट व कार की अतिरिक्त मांग कर उत्पीडन करने व मारपीट कर व गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने एवं समस्त स्त्री धन हड़प लेने के सम्बन्ध में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

ghaziabad police ghaziabad news ghaziabad latest news Ghaziabad Crime News
Advertisment
Advertisment