/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/04/ESCusU4fKBbXqAactKqp.jpg)
अस्पताल में भर्ती पीड़िता Photograph: (Photo journalist sunil kumar )
गाजियाबाद वाई बी एन संवाददाता
यह भी पढ़ें: आईजी पीएसी के आवास पर संतरी की सरकारी राइफल की गोली से मौत
गाजियाबाद के मुरादनगर में दहेज की मांग को लेकर एक महिला को उसके ससुराल वालों ने जिंदा जलाने का प्रयास किया। महिला 70 प्रतिशत से अधिक झुलस गई है। उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर ससुराल पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें: विधायक, मेयर और व्यापारियों पर भारी नगर निगम के अधिकारी
कार और 10 लाख की कर रहे थे मांग
डासना गेट की रहने वाली भूरी की शादी मुरादनगर के रहने वाले इंतखाब से हुई थी। पीड़ित परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही पति और उसका परिवार दहेज में कार और 10 लाख रुपए की मांग कर रहे थे। इसे लेकर वे लगातार महिला के साथ दुर्व्यवहार करते थे।
मांग पूरी न होने पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर जलाया
परिजनों का आरोप है कि 26 फरवरी की रात को पति इंतखाब, देवर परवेज और देवरानी सीमा ने महिला के साथ मारपीट की। इसके बाद उस पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। महिला की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसियों ने उसे बचाया। पहले उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। वहां से गंभीर हालत के चलते सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: विधायक, मेयर और व्यापारियों पर भारी नगर निगम के अधिकारी
पीड़ित की मां ने दर्ज कराई FIR
पीड़िता की मां मुन्नी की शिकायत पर पुलिस ने पति, देवर और देवरानी के खिलाफ 115(2), 127(2) और 118(1) में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।