Advertisment

Ghaziabad: प्रतीक बिल्डर की लापरवाही से टूटी नाले की दीवार, सिद्धार्थ विहार में जलभराव

Ghaziabad: महापौर सुनीता दयाल और नगर आयुक्त ने तत्काल मौके पर पहुँचकर स्थिति का जायजा लिया और बिल्डर के खिलाफ FIR दर्ज करने के निर्देश दिए। साथ ही, रेत के कट्टों से रिटर्निंग वॉल बनाने और जल निकासी के लिए 10 पम्प लगाने के निर्देश दिए गए।

author-image
Deepak Sharma
Ghaziabad: प्रतीक बिल्डर की लापरवाही से टूटी नाले की दीवार, सिद्धार्थ विहार में जलभराव
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता। सिद्धार्थ विहार स्थित प्रतीक बिल्डर द्वारा नगर निगम के नाले के बराबर में बेसमेंट बनाया जा रहा था बेसमेंट की गहराई अधिक खोदने के कारण नाले की दीवार टूट गयी, जैसे ही नगर निगम को सूचना मिली तो नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुँचे और प्रतीक बिल्डर को नाले पर रेत के कट्टे से रिटर्निंग वाल बनाने के निर्देश दिए जिसमे बिल्डर द्वारा 24 घंटे भी कोई कार्यवाही नही की गई और प्रतीक सोसाइटी के बेसमेंट में भी पानी भर गया।

महापौर ने संभाला मोर्चा, मौके पर पहुँचीं

बिल्डर द्वारा विजय नगर क्षेत्र से आ रहे नाले पर गंगाजल प्लांट के बाहर रोक लगाने का कार्य शुरू किया गया जिसमें महापौर सुनीता दयाल को सूचना मिली और उन्होंने अपने पार्षदों एवं अधिकारियों को तत्काल मोके पर जाने को कहा और सूचना देने को कहा। मा.पार्षदों ने महापौर को स्थिति से अवगत कराया तब महापौर ने कहा कि मैं मोके पर आ रही हूँ महापौर तत्काल मोके पर पहुँची और स्थिति जानी।

FIR के निर्देश, राहत कार्यों का आदेश

मोके पर पता चला कि प्रतीक बिल्डर की लापरवाही से यह नाले की दीवार टूटी है बेसमेंट का कार्य रिटर्निंग वाल बनाकर करना चाहिए था और बिल्डर ने 24 घंटे तक मोके पर कोई कार्य भी नही किया जिस कारण बेसमेंट में पानी भर गया जिसके कारण कोई अनहोनी होने की संभावना बनी हुई है तब महापौर ने आवास विकास के लोगो के साथ बात की और बिल्डर के खिलाफ FIR के निर्देश दिए, साथ ही आवास विकास के अधिकारियों को नाले के बराबर में रेत के कट्टो को रिटर्निंग वाल बनाने और 8 पम्प नाले का पानी आगे मूव करने और 2 पम्प बेसमेंट का पानी बाहर निकलने के निर्देश दिए जिसको सुनकर आवास विकास तत्काल कार्यवाही में जुट गया और महापौर एवं नगर आयुक्त ने नगर निगम के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि आप भी यह मोके पर रहे किसी प्रकार की कोई सहायता की आवश्यकता पड़ती है तो आप लोग पूर्ण सहयोग करें।

नगर निगम और आवास विकास जुटे राहत कार्य में

महापौर द्वारा बताया गया कि बिल्डर की लापरवाही से यह हुआ है जिसको लेकर गंभीर कार्यवाही के निर्देश दिए गए है जनता के लोगो को किसी प्रकार की परेशानी नही होगी सभी सुविधाजनक कार्य समय से किये जायेंगे और बिल्डर के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।

Advertisment

नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि आपदा का समय है जिसमे नगर निगम और आवास विकास द्वारा हर संभव कार्यवाही की जा रही है और जनता से व्यवस्थाओ को बनाये रखने व चल रहे कार्यों के सहयोग के लिए अपील की गई।

Advertisment
Advertisment