/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/23/img-20251023-wa0205-2025-10-23-15-18-31.jpg)
अतिक्रमण के खिलाफ अभियान
गाजियाबाद,वाईबीएन संवाददाता
शहर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने और आम नागरिकों को सुगम आवाजाही का अधिकार दिलाने के लिए गाजियाबाद पुलिस, नगर निगम और स्थानीय थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया। यह अभियान इंदिरापुरम क्षेत्र में कनावनी गांव से लेकर सीआईएसएफ टी-पॉइंट तक चलाया गया, जहां सड़कों, फुटपाथों और सार्वजनिक स्थलों पर किए गए अवैध कब्जों को हटाया गया।
बढ़ता अतिक्रमण
अभियान के दौरान पुलिस और नगर निगम की टीम ने कई जगहों पर लगाए गए ठेले, खोखे, दुकानों के आगे बढ़ाए गए शेड, अवैध पार्किंग तथा निर्माण सामग्री के ढेरों को हटाया। टीम ने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक स्थलों पर कब्जा कर आम जनता के रास्ते में बाधा डालना न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि यह शहर की यातायात व्यवस्था को भी बुरी तरह प्रभावित करता है। इस कार्रवाई से क्षेत्र के लोगों को राहत मिली, वहीं कई लोगों ने प्रशासन की इस पहल की सराहना की।
व्यापक अभियान
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लगातार मिल रही शिकायतों के बाद यह विशेष अभियान चलाया गया है। अभियान के तहत जिन लोगों को पहले चेतावनी दी गई थी, उनके खिलाफ अब सख्त कार्रवाई की गई। नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि फुटपाथों और सड़कों को आम लोगों की सुविधा के लिए मुक्त कराया गया है ताकि यातायात सुचारू रूप से चल सके।इस मौके पर यातायात पुलिस ने भी लोगों से अपील की कि वे सड़क किनारे या सार्वजनिक स्थानों पर अपने वाहन खड़े न करें। स्थानीय थाना पुलिस ने बताया कि अतिक्रमण दोबारा न हो इसके लिए नियमित निगरानी की जाएगी और जहां भी पुनः कब्जा किया जाएगा, वहां तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
बदल गई तस्वीर
अभियान के बाद क्षेत्र का दृश्य साफ-सुथरा और व्यवस्थित नजर आया। सड़कें खुली होने से वाहन चालकों को राहत मिली और पैदल चलने वालों के लिए भी रास्ते आसान हुए। अधिकारियों ने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और शहर के अन्य क्षेत्रों में भी इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी ताकि गाजियाबाद को स्वच्छ, व्यवस्थित और यातायात के दृष्टिकोण से बेहतर शहर बनाया जा सके।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)