/young-bharat-news/media/media_files/2025/12/02/1200-675-24843246-thumbnail-16x9-trafficchallan-aspera-2025-12-02-15-03-19.jpg)
चलन करती ट्रैफिक पुलिस
गाजियाबाद,वाईबीएन संवाददाता
नवंबर माह को यातायात माह के रूप में मनाते हुए ट्रैफिक पुलिस ने सख्त कार्रवाई और व्यापक जागरूकता अभियान चलाया। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस ने कड़ा शिकंजा कसते हुए पूरे महीने में कुल 2,30,412 चालान जारी किए। इन चालानों से पुलिस ने 39 करोड़ 30 लाख 58 हजार 800 रुपये का भारी जुर्माना वसूला। अधिकारियों का कहना है कि इस कार्रवाई का उद्देश्य न केवल नियम तोड़ने वालों को दंडित करना है, बल्कि सड़क सुरक्षा को मजबूत करना और लोगों में जागरूकता बढ़ाना भी है।
सबसे अधिक दोपहिया के चालान
अभियान के दौरान सबसे अधिक कार्रवाई बिना हेलमेट चलने वाले दोपहिया वाहन चालकों पर की गई। ऐसे 1,41,251 मामलों में चालान काटे गए, जो कुल कार्रवाई का बड़ा हिस्सा हैं। इसके अलावा 21,409 लोग रॉन्ग साइड ड्राइविंग करते पकड़े गए, जबकि शराब पीकर वाहन चलाने के 662 मामलों में भी कार्रवाई हुई। अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 67,090 चालकों पर भी जुर्माना लगाया गया।
अतिक्रमण के खिलाफ अभियान
ट्रैफिक पुलिस ने enforcement के साथ-साथ जागरूकता पर भी बराबर जोर दिया। नवंबर महीने में पुलिस टीमों ने 240 स्कूलों और कॉलेजों में पहुंचकर 1,40,944 छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी। जिलेभर में लगभग 10 लाख लोगों को जागरूक किया गया। कई स्थानों पर निःशुल्क हेलमेट वितरण कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, ताकि लोग सुरक्षा उपकरणों के महत्व को समझें और उनका उपयोग बढ़ाएं।
लगातार जारी है कार्रवाई
डीसीपी ट्रैफिक त्रिगुण बिसेन ने स्पष्ट किया कि यह कड़ा अभियान केवल नवंबर तक सीमित नहीं रहेगा। पूरे वर्ष यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर इसी तरह कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा सभी की साझा जिम्मेदारी है और नियमों का पालन करके दुर्घटनाओं में बड़ी कमी लाई जा सकती है।शहर में जल्द ही ITMS (इंटिग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) शुरू किया जा रहा है। इसके तहत 41 प्रमुख चौराहों पर हाईटेक कैमरे लगाए गए हैं, जो स्वतः नियम तोड़ने वालों का चालान जारी करेंगे। साथ ही कंट्रोल रूम से शहर के ट्रैफिक को रियल टाइम में मॉनिटर किया जाएगा, जिससे जाम की समस्या का तुरंत समाधान किया जा सकेगा। अंत में ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों से अपील की कि अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करें। हेलमेट, सीट बेल्ट का प्रयोग करें और नशे में वाहन न चलाएं। नियमों का पालन ही सुरक्षित गाजियाबाद की सबसे बड़ी कुंजी है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)