Advertisment

Drug Smuggler: बदायूं To गाजियाबाद, नशे का कारोबार, दो गिरफ्तार, छोटे हाथी से तस्करी का भंडाफोड़

जिले की सिटी पुलिस ने नशे को दो ऐसे तस्करों को पकड़ा है, जो बदायूं से गाजियाबाद-दिल्ली मादक पदार्थों की तस्करी का धंधा करते थे। ये नशे का माल बदांयू से छोटा हाथी(कमर्शियल ऑटो) में रखकर गाजियाबाद लाते थे। इनसे 37 किलो डोडा पोस्त बरामद हुआ है।

author-image
Rahul Sharma
GZB DRUG-1

सिटी जोन की पुलिस और स्वाट टीम के हत्थे चढ़े ड्रग तस्कर, जो बदायूं से नशे की खेप गाजियाबाद-दिल्ली में सप्लाई करते थे।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, चीफ रिपोर्टर।

दिल्ली-NCR में युवाओं को परोसे जा रहे नशे की खेती वेस्टर्न यूपी से सटे बदायूं जिले में की जा रही है। इस बात का खुलासा गाजियाबाद पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद हुआ है। पुलिस का दावा है कि पकड़े गए बदमाश दिल्ली-गाजियाबाद में नशे के सामान को बदायूं जिले से यहां लाकर बेचते थे। इसके लिए वो एक छोटा हाथी(कमर्शियल ऑटो) का इस्तेमाल करते थे। पुलिस ने उनके कब्जे से 37 किलो डोडा पोस्त और उसे लाने में इस्तेमाल वाहन बरामद किया है।

ये हुए हैं गिरफ्तार

बबलू पुत्र गिरिराज निवासी शहीदनगर कोतवाली साहिबाबाद, गाजियाबाद और रिंकू पुत्र रमेश निवासी राज मार्केट ओल्ड सीमापुरी दिल्ली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

आरोपियों का अपराधिक इतिहास

पुलिस के हत्थे चढ़े इन शातिरों के खिलाफ गाजियाबाद के देहात जोन के लोनी थाने के अलावा बदायूं जिले के थाना जरीफ नगर में भी एक एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज हो चुका है।

पूछताछ में खुलासा

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया है कि वो बदायूं जिले से छोटा हाथी (कमर्शियल ऑटो) में अन्य सामानों के बीच छिपाकर डोडा पोस्ट गाजियाबाद लाते थे। यहां डोडा पोस्ट को पीसकर उसकी पुड़िया तैयार करके राह चलते नशे के आदी लोगों को बेचते थे।

आरोपियों से बरामदगी

Advertisment

आरोपियों के कब्जे से करतूत में इस्तेमाल करने वाले वाहन के अलावा 37 किलो डोडा पोस्ट करीब दो हजार रुपये और दो मोबाइल फोन मिले हैं। पुलिस बरामद मोबाइल फोन से मिले नंबर से दिल्ली-गाजियाबाद और बदायूं में इन शातिरों से जुड़े नशे के कारोबारियों के बारे में जानकारी जुटाने में लगी है।

Advertisment
Advertisment