Advertisment

Drunken Arrest: कार को कारोबार बनाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर, 647 लोगों के काटे चालान

गाजियाबाद पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थीं कि खुले शराब पीने वाले लोग रास्तों से निकलने वाले लोगों को परेशान करते हैं।जिसके बाद पुलिस की कार्यवाही जारी है

author-image
Akash Garg
गिरफ्तार आरोपी

गिरफ्तार आरोपी Photograph: (सोशल मीडिया )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाई बी एन संवाददाता 

Advertisment

यह भी पढ़ें जिले में होगा महा कुंभ के जल का वितरण, सभी थानों में मिलेगा अमृत जल

गाजियाबाद पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थीं कि खुले शराब पीने वाले लोग रास्तों से निकलने वाले लोगों को परेशान करते हैं।जिसके बाद पुलिस की कार्यवाही जारी है

यह भी पढ़ें मेरठ में भगवान परशुराम का कुनबा बढ़ाने के लिए किए जा रहे प्रयास

Advertisment

3 घंटे चलाया जाता है अभियान 

तीन घंटे के इस अभियान में पुलिस ने सड़क किनारे और शराब की दुकानों के आसपास शराब पीते हुए कुल 647 लोगों को गिरफ्तार किया। सभी आरोपियों को थाने लाया गया। मेडिकल जांच के बाद सभी का पुलिस एक्ट की धारा 34 के तहत चालान किया गया।

यह भी पढ़ें नाबालिग दोस्त ने ही की थी रिहान की हत्या, चाकू गोदकर उतारा था मौत के घाट

Advertisment

शहर जोन में 248 लोगों के काटे चालान

शहर जोन में सबसे ज्यादा 248 लोगों को पकड़ा गया। डीसीपी राजेश कुमार के अनुसार, कोतवाली नगर से 56, विजयनगर से 57, सिहानी गेट से 22, नंदग्राम से 38, कवि नगर से 41 और मधुबन बापूधाम से 34 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें नाबालिग दोस्त ने ही की थी रिहान की हत्या, चाकू गोदकर उतारा था मौत के घाट

Advertisment

ट्रांस हिंडन में 141 लोगों के काटे गए चालान 

ट्रांस हिंडन जोन में 141 लोगों को गिरफ्तार किया गया। डीसीपी निमिष पाटिल ने बताया कि इंदिरापुरम से 19, कौशांबी से 22, खोड़ा से 21, साहिबाबाद से 20, लिंक रोड से 23, शालीमार गार्डन से 16 और टीला मोड़ से 20 लोगों को पकड़ा गया।

देहात पुलिस ने 258 लोगों को पकड़ा 

डीसीपी रुरल सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया इसी तरीके से इस 3 घंटे के अभियान में देहात जोन में पुलिस ने 258 लोगों को पकड़ा। जिसमें से थाना लोनी में 42 ट्रोनिका सिटी में 39 अंकुर विहार में 14 लोनी बॉर्डर में 28 मसूरी में 18 मुरादनगर में 44 मोदीनगर में 27 निवाड़ी में 05 भोजपुर में 09 वेव सिटी में 07 क्रॉसिंग रिपब्लिक में 25 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

Advertisment
Advertisment