/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/04/9RW9cOPikQgDn5pRirmq.jpg)
गिरफ्तार आरोपी Photograph: (Photo )
गाजियाबाद वाई बी एन संवाददाता
गाजियाबाद में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट ने विशेष अभियान चलाकर 621 लोगों के खिलाफ कार्यवाही की है। पुलिस ने सभी के 34 के चालान की कार्यवाही की।
यह भी पढ़ें: Dowry: दहेज की मांग पूरी न होने पर पत्नी को जलाया, घायल महिला अस्पताल में भर्ती
पुलिस को मिल रही थीं शिकायत
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/04/RpZL2hHUtqqlns7UaCfv.jpg)
पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ लोग सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर राहगीरों को परेशान कर रहे हैं। इसके बाद शहर, देहात और ट्रांस हिंडन जोन में यह अभियान चलाया गया। पकड़े गए सभी लोगों को थाने लाया गया और मेडिकल जांच के बाद पुलिस एक्ट की धारा 34 के तहत चालान किया गया।
यह भी पढ़ें Champion Trophy: भारत की जीत के लिए शुरू हुई पूजा अर्चना, दूधेश्वरनाथ मंदिर में हुआ हवन
ट्रांस हिंडन जॉन में 142 लोगों को पकड़ा
डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने बताया कि इसी तरीके से ट्रांस हिंडन क्षेत्र में भी कार्रवाई की गई। जिसमें कुल 142 लोगों को पकड़ा गया। इनमें से थाना इंदिरापुरम से 26 कौशांबी से 23 खोड़ा से 18 साहिबाबाद से 21 लिंक रोड से 20 शालीमार गार्डन से 15 और टीला मोड़ से 19 लोगों को पकड़ के थाना लाया गया और मेडिकल करवा के 34 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
यह भी पढ़ें: Dog Bite: पिटबुल के काटने से सुधीर हुआ घायल, शिकायत की तो मालिक ने बुरी तरह पीटा
सिटी जॉन में सर्वाधिक 258 के लिए चालान
डीसीपी सिटी राजेश कुमार के अनुसार, नगर जोन में सबसे ज्यादा 258 लोगों पर कार्रवाई की गई। इनमें कोतवाली घंटाघर से 56, विजयनगर से 55, सिहानी गेट से 25, नंदग्राम से 45, कवि नगर से 37 और मधुबन बापूधाम से 40 लोग शामिल हैं।
देहात पुलिस ने 221 लोगों के खिलाफ की कार्यवाही
डीसीपी रूरल सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि देहात जोन में 221 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इनमें ट्रॉनिका सिटी से सर्वाधिक 52 लोग पकड़े गए। लोनी से 25, अंकुर विहार से 6, लोनी बॉर्डर से 18, मसूरी से 20, मुरादनगर से 29, मोदीनगर से 17, निवाड़ी से 13, भोजपुर से 9, वेव सिटी से 10 और क्रॉसिंग रिपब्लिक से 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया।