Advertisment

Drunken Arrest: खुले में शराब पीने वाले लोगों पर चला पुलिस का डंडा, 621 लोगों के किए चालान

गाजियाबाद में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट ने विशेष अभियान चलाकर 621 लोगों के खिलाफ कार्यवाही की है। पुलिस ने सभी के 34 के चालान की कार्यवाही की।

author-image
Akash Garg
गिरफ्तार आरोपी

गिरफ्तार आरोपी Photograph: (Photo )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाई बी एन संवाददाता 

यह भी पढ़ें: Accidental Death: नशे के कारण फ्लैट से नीचे गिरा व्यक्ति, अस्पताल जाने से पहले ही हो गई मौत

गाजियाबाद में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट ने विशेष अभियान चलाकर 621 लोगों के खिलाफ कार्यवाही की है। पुलिस ने सभी के 34 के चालान की कार्यवाही की।

यह भी पढ़ें: Dowry: दहेज की मांग पूरी न होने पर पत्नी को जलाया, घायल महिला अस्पताल में भर्ती

पुलिस को मिल रही थीं शिकायत

गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार आरोपी Photograph: (Photo )

Advertisment

पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ लोग सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर राहगीरों को परेशान कर रहे हैं। इसके बाद शहर, देहात और ट्रांस हिंडन जोन में यह अभियान चलाया गया। पकड़े गए सभी लोगों को थाने लाया गया और मेडिकल जांच के बाद पुलिस एक्ट की धारा 34 के तहत चालान किया गया।

यह भी पढ़ें Champion Trophy: भारत की जीत के लिए शुरू हुई पूजा अर्चना, दूधेश्वरनाथ मंदिर में हुआ हवन

ट्रांस हिंडन जॉन में 142 लोगों को पकड़ा 

डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने बताया कि इसी तरीके से ट्रांस हिंडन क्षेत्र में भी कार्रवाई की गई। जिसमें कुल 142 लोगों को पकड़ा गया। इनमें से थाना इंदिरापुरम से 26 कौशांबी से 23 खोड़ा से 18 साहिबाबाद से 21 लिंक रोड से 20 शालीमार गार्डन से 15 और टीला मोड़ से 19 लोगों को पकड़ के थाना लाया गया और मेडिकल करवा के 34 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Dog Bite: पिटबुल के काटने से सुधीर हुआ घायल, शिकायत की तो मालिक ने बुरी तरह पीटा

सिटी जॉन में सर्वाधिक 258 के लिए चालान 

डीसीपी सिटी राजेश कुमार के अनुसार, नगर जोन में सबसे ज्यादा 258 लोगों पर कार्रवाई की गई। इनमें कोतवाली घंटाघर से 56, विजयनगर से 55, सिहानी गेट से 25, नंदग्राम से 45, कवि नगर से 37 और मधुबन बापूधाम से 40 लोग शामिल हैं।

देहात पुलिस ने 221 लोगों के खिलाफ की कार्यवाही

डीसीपी रूरल सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि देहात जोन में 221 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इनमें ट्रॉनिका सिटी से सर्वाधिक 52 लोग पकड़े गए। लोनी से 25, अंकुर विहार से 6, लोनी बॉर्डर से 18, मसूरी से 20, मुरादनगर से 29, मोदीनगर से 17, निवाड़ी से 13, भोजपुर से 9, वेव सिटी से 10 और क्रॉसिंग रिपब्लिक से 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

Advertisment
Advertisment