Advertisment

Education : डीपीएस मे करियर विकास मेला आयोजित, विद्यार्थियों को मिला मार्गदर्शन

दिल्ली पब्लिक स्कूल, इंदिरापुरम में वार्षिक करियर मेला करियर विकास 4.0 का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों और अभिभावकों को भारत एवं विदेशों में उच्च शिक्षा की संभावनाओं और प्रक्रियाओं के प्रति जागरूक करना था। मेले में देश-विदेश के प्रमुख

author-image
Syed Ali Mehndi
Untitled design_20250712_184348_0000

प्रेस वार्ता

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता

Advertisment

दिल्ली पब्लिक स्कूल, इंदिरापुरम में वार्षिक करियर मेला करियर विकास 4.0 का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों और अभिभावकों को भारत एवं विदेशों में उच्च शिक्षा की संभावनाओं और प्रक्रियाओं के प्रति जागरूक करना था। मेले में देश-विदेश के प्रमुख विश्वविद्यालयों ने हिस्सा लिया और विद्यार्थियों को उनके करियर चयन में मार्गदर्शन दिया।

करियर के प्रति सजग 

प्रधानाचार्या प्रिय जॉन ने कहा कि यह जरूरी है कि विद्यार्थी कम उम्र से ही अपने करियर को लेकर सजग हों और सही दिशा में निर्णय लें। करियर विकास 4.0 इसी दिशा में एक सार्थक पहल है।इस अवसर पर डीपीएस इंदिरापुरम के बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट के सदस्य गिरीश कुमार सचदेवा ने कहा कि, “आज के वैश्विक परिदृश्य में करियर से जुड़ी सही जानकारी और मार्गदर्शन अत्यंत आवश्यक है। यह मेला विद्यार्थियों को न केवल शिक्षा के विभिन्न आयामों से परिचित कराता है, बल्कि उन्हें आत्मविश्वास के साथ निर्णय लेने में भी मदद करता है। 

Advertisment

विदेशियों ने भी लिया हिस्सा

डीपीएस का उद्देश्य है कि हमारे विद्यार्थी शिक्षा, जागरूकता और अवसरों के सही मेल से जीवन में आगे बढ़ें।”करियर मेले में अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर सहित भारत के 30 से अधिक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों ने भाग लिया। विश्वविद्यालय प्रतिनिधियों ने विद्यार्थियों और अभिभावकों से सीधे संवाद कर कोर्स की जानकारी, प्रवेश प्रक्रिया और वैश्विक शिक्षा प्रणाली से संबंधित कई पहलुओं को साझा किया।

जानकारी और जागरूकता

Advertisment

इस अवसर पर विभिन्न विषयों पर आधारित सत्र आयोजित किए गए, जैसे उभरते करियर विकल्प, बहु-विषयक अध्ययन प्रणाली और भविष्य की संभावनाएं। कक्षा 10 से 12 तक के विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों ने इन सत्रों में सक्रिय भागीदारी की और अपने प्रश्नों के उत्तर प्राप्त किए।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधन की ओर से सभी प्रतिभागी विश्वविद्यालयों, विद्यार्थियों और अभिभावकों को इस आयोजन को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। करियर विकास 4.0 डीपीएस इंदिरापुरम की उस शिक्षा सोच को दर्शाता है, जो विद्यार्थियों को न सिर्फ अकादमिक रूप से बल्कि जीवन के लिए भी तैयार करती है।

Advertisment
Advertisment