/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/12/20250712_181815_0000-2025-07-12-18-19-38.jpg)
नई समितियां का गठन
गाजियाबाद,वाईबीएन संवाददाता
जनता पी.जी. कॉलेज, पतला (जनपद गाज़ियाबाद) में प्रबन्ध समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक कॉलेज परिसर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष अजीत योगी ने की। इस अवसर पर प्रबन्ध समिति के सचिव राजेन्द्र सिंह चिकारा, कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रोफेसर अतुल कुमार गोयल सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
उत्कृष्ट शैक्षिक कार्य
बैठक का उद्देश्य कॉलेज के प्रशासनिक एवं शैक्षणिक कार्यों को अधिक पारदर्शी, उत्तरदायी और गुणवत्तापूर्ण बनाना रहा। इसी क्रम में प्रबन्ध समिति द्वारा कॉलेज की कार्यशैली को सुदृढ़ और प्रभावी बनाने के लिए विभिन्न उप-समितियों का गठन किया गया। इन उप-समितियों में अनुभवी, सक्रिय और विषय विशेषज्ञ व्यक्तियों को अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया। यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुआ।
गठित समितियों, उनके अध्यक्षों का विवरण इस प्रकार है:
जयदीप सिंह – अध्यक्ष, सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति एवं क्रीड़ा समिति
एडवोकेट गौरव प्रताप सिंह – अध्यक्ष, कानूनी सलाहकार समिति
योगेन्द्र सिंह पतला – अध्यक्ष, कार्यक्रम संचालन समिति
सुबोध कुमार – अध्यक्ष, क्रय-विक्रय समिति
हरेंद्र सिंह – अध्यक्ष, कॉलेज व्यवस्था एवं जांच समिति
विवेक उज्जवल – अध्यक्ष, भवन निर्माण एवं नीलामी समिति
राजेन्द्र सिंह चिकारा – अध्यक्ष, चयन समिति
गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा
बैठक में उपस्थित सदस्यों ने नवगठित समितियों के अध्यक्षों को शुभकामनाएं दीं और विश्वास व्यक्त किया कि ये समितियाँ अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय योगदान देकर कॉलेज के विकास में सहयोग करेंगी। बैठक का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें सभी सदस्यों ने कॉलेज के संचालन में पारदर्शिता, उत्तरदायित्व और गुणवत्ता को प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता जताई।