/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/16/untitled-design_20250716_092503_0000-2025-07-16-09-26-21.jpg)
छात्र ऋषभ कुमार
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
गाजियाबाद का नाम एक बार फिर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन हुआ है। इस बार यह उपलब्धि हासिल की है सेंट टेरेसा स्कूल, इंदिरापुरम में कक्षा 7 में पढ़ने वाले छात्र ऋषभ कुमार ने। ऋषभ ने इंटरनेशनल सोशल स्टडीज ओलंपियाड 2024-25 में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में दुनियाभर के लाखों छात्रों ने हिस्सा लिया था, जिसमें सामाजिक विज्ञान (SST) से संबंधित विभिन्न जटिल प्रश्नों के उत्तर ऑनलाइन माध्यम से दिए गए।
इंटरनेशनल सोशल स्टडीज
यह प्रतियोगिता हर वर्ष आयोजित की जाती है, जिसका उद्देश्य छात्रों के ज्ञान, तार्किक क्षमता और विश्लेषणात्मक सोच का मूल्यांकन करना होता है। इंटरनेशनल सोशल स्टडीज ओलंपियाड एक बहु-राष्ट्रीय प्रतियोगिता है जिसमें विभिन्न देशों के छात्र अपने विषय ज्ञान का प्रदर्शन करते हैं। इसमें भाग लेने वाले छात्रों को सामाजिक, राजनीतिक, भौगोलिक और ऐतिहासिक विषयों की गहराई से जानकारी होनी चाहिए।
जनपद का नाम किया ऊंचा
ऋषभ कुमार की इस उपलब्धि ने न सिर्फ उनके माता-पिता और स्कूल का सिर गर्व से ऊँचा किया है, बल्कि गाजियाबाद शहर को भी गौरवान्वित किया है। ऋषभ वैशाली, गाजियाबाद का निवासी है। उनके पिता श्री राजेश राणा उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में कार्यरत हैं और माता सुषमा कुमारी एक सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं। उनके परिवार में शिक्षा और अनुशासन का विशेष माहौल है, जिसका सकारात्मक प्रभाव ऋषभ की पढ़ाई में भी साफ नजर आता है।
स्कूल में खुशी की लहर
इस सफलता पर सेंट टेरेसा स्कूल की प्रिंसिपल रेनू श्रीवास्तव ने ऋषभ को शुभकामनाएं दीं और कहा कि “यह उपलब्धि सभी छात्रों के लिए प्रेरणादायक है। ऋषभ जैसे मेधावी छात्रों के कारण ही हमारे विद्यालय की शिक्षा प्रणाली पर लोगों का विश्वास और अधिक मजबूत होता है।” उन्होंने यह भी कहा कि स्कूल भविष्य में भी ऐसे प्रतिभाशाली छात्रों को हरसंभव सहायता और मंच प्रदान करता रहेगा।
परिवार गौरवान्वित
वहीं, ऋषभ के परिवारजन उसकी इस ऐतिहासिक सफलता से बेहद प्रसन्न हैं। परिवार में उत्सव का माहौल है और रिश्तेदार, पड़ोसी व मित्र उन्हें बधाइयाँ देने उनके घर पहुंच रहे हैं। ऋषभ ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, स्कूल शिक्षकों और अपनी मेहनत को दिया है। ऋषभ की यह जीत सिर्फ व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है, बल्कि यह दिखाती है कि भारतीय छात्र वैश्विक मंचों पर भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सकते हैं। ऐसे उदाहरण देश के अन्य छात्रों को भी प्रेरित करते हैं कि मेहनत, समर्पण और सही मार्गदर्शन से कोई भी ऊँचाई हासिल की जा सकती है।गाजियाबादवासियों को ऋषभ कुमार पर गर्व है और सभी को उम्मीद है कि वह भविष्य में भी इसी तरह नई-नई ऊँचाइयाँ छूते रहेंगे।