/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/26/untitled-design_20250926_150729_0000-2025-09-26-15-10-46.jpg)
शंभू दयाल कॉलेज विवाद
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
शम्भु दयाल पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में क्लास-3 और क्लास-4 के पांच पदों पर भर्ती प्रक्रिया को लेकर विवाद गहरा गया है। आवेदकों का आरोप है कि चयन समिति ने जानबूझकर योग्य उम्मीदवारों के आवेदन निरस्त कर दिए ताकि पहले से तय लोगों को पदों पर नियुक्त किया जा सके।
गंभीर आरोपी
सूत्रों का कहना है कि कॉलेज के अस्थायी कर्मचारी वैभव त्यागी और सहायक लेखाकार पद के लिए एक कर्मचारी की पत्नी का नाम पहले से ही चयनित बताया जा रहा है। इंटरव्यू की सूचना भी बहुत कम समय में दी गई, जिससे कई बाहरी अभ्यर्थी इंटरव्यू में शामिल ही नहीं हो पाए।
भर्ती प्रक्रिया पक्षपात पूर्ण
इस मामले को लेकर कई संगठनों ने भर्ती प्रक्रिया निरस्त करने और नए सिरे से आवेदन आमंत्रित करने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि पारदर्शी प्रक्रिया नहीं अपनाई गई तो योग्य उम्मीदवारों का हक मारा जाएगा।छात्र नेता और कांग्रेस के पूर्व पार्षद सुनील चौधरी ने भी सवाल उठाया कि भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह पक्षपातपूर्ण है और सरकार को हस्तक्षेप कर पात्र उम्मीदवारों को मौका देना चाहिए।हालांकि कॉलेज प्रशासन का कहना है कि प्रक्रिया मुख्यालय की गाइडलाइन के अनुसार ही अपनाई जा रही है। लेकिन आरोपों के चलते कॉलेज की साख पर असर पड़ रहा है और छात्र-छात्राओं में असंतोष देखा जा रहा है।