Advertisment

Education : इस तरह से नए सेशन में फ्री मिलेगा स्कूल का कोर्स

कहीं ना कहीं नए सेशन की शुरुआत के साथ मध्यम वर्गीय परिवार पर आर्थिक बोझ बढ़ जाता है. बीते आठ वर्षों से गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा अभिभावकों को निशुल्क नए सेशन की किताबें...

author-image
Syed Ali Mehndi
बुक एक्सचेंज मेला

बुक एक्सचेंज मेला

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता

अप्रैल के पहले हफ्ते से दिल्ली एनसीआर के सभी स्कूलों में नए सेशन की शुरुआत हो जाएगी. नए सेशन की शुरुआत के साथ ही अभिभावकों को अपने बच्चों के लिए नई किताबें समेत आदि खरीदनी पड़ती है. आमतौर पर नए सेशन की किताबें पांच से आठ हजार के बीच आती हैं. कहीं ना कहीं नए सेशन की शुरुआत के साथ मध्यम वर्गीय परिवार पर आर्थिक बोझ बढ़ जाता है. बीते आठ वर्षों से गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा अभिभावकों को निशुल्क नए सेशन की किताबें उपलब्ध कराई जा रही हैं. जिससे कि अभिभावकों को नए सेशन के लिए नया कोर्स खरीदने की आवश्यकता नहीं पड़ती. 

 दो चरणों में बुक एक्सचेंज

गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा दो चरणों में बुक एक्सचेंज फेयर का आयोजन किया जा रहा है. बुक एक्सचेंज फेयर में शामिल होकर लोग बीते सेशन की किताबें देकर नए सेशन की किताबें हासिल कर सकते हैं. जिसके लिए किसी प्रकार का कोई भी शुल्क नहीं चुकाना होता है. गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की इस पहल से मध्यम वर्गीय परिवार पर नई किताबें खरीदने का आर्थिक भोज काम हो जाता है. 

कई साल से जारी है 

गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विवेक त्यागी के मुताबिक बुक एक्सचेंज फेयर के आठवें चरण का आयोजन होने जा रहा है. विवेक त्यागी का कहना है की बुक एक्सचेंज फेयर का आयोजन करने के पीछे मकसद मध्यम वर्गीय अभिभावकों पर आर्थिक बोझ को कम करने के साथ-साथ पर्यावरण का संरक्षण करना है. बुक एक्सचेंज फेर में लोग अपनी पुरानी किताबें दे जाते हैं और नए सेशन की किताबें उन्हें निशुल्क उपलब्ध कराई जाती हैं. अधिक से अधिक लोग बुक एक्सचेंज फेयर का लाभ उठा सके इसके लिए संगठन द्वारा विभिन्न जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. 

इस माह अंतिम सप्ताह में

विवेक त्यागी ने बताया कि बीते वर्ष गाजियाबाद की विभिन्न क्षेत्रों में तीन चरणों में बुक एक्सचेंज फेयर का आयोजन किया गया था जिसमें तकरीबन पचास हजार से अधिक अभिभावकों को लाभान्वित किया गए. इस साल दो चरणों में आयोजन होगा. जीपीए के शास्त्रीनगर स्थित कार्यालय में सीमा त्यागी की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में निर्णय लिया गया कि बुक एक्सचेंज मेले का पहला चरण 22 और 23 मार्च को शास्त्रीनगर के लाल बहादुर शास्त्री हाकी स्टेडियम में सुबह 10 बजे से आयोजित किया जाएगा जबकि दूसरा चरण 30 मार्च को यॉर्क ग्राउंड, करकर मोड, राधा कुंज ,डेल्टा कालोनी में सुबह 9 बजे से आयोजित किया जाएगा.

Advertisment
Advertisment